मुकेश मेहता, बुधनी। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में गुरुवार शाम बड़ा हादसा हो गया। जहां ठेका कंपनी की लापरवाही के चलते मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। दरअसल, मजदूर के सिर पर लोहा गिरने से उसने दम तोड़ दिया। फिलहाल, पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

MP में चोरी करने वाला गिरोह पकड़ाया: UP रहने वाले सभी चोर, पानी पुरी बेचने वाला निकाला मुख्य आरोपी

घटना जिले के बुधनी थाना क्षेत्र की है। जहां वर्धमान फैब्रिक्स में कार्य के दौरान 47 वर्षीय मजदूर के सिर पर लोहा गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक महालक्ष्मी ठेका कंपनी में मजूदरी करता था। जो कि किशन मालवीय का होना बताया जा रहा है।

इधर, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। बताया जा रहा है कि ठेका कंपनी मजदूरों कोई सेफ्टी उपकरण उपलब्ध नहीं करवाती, जिसके कारण पहले भी हादसे हो चुके हैं। फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।

NRI पति पर केस दर्ज: पत्नी को कहता था ‘ब्लडी इंडियन’, पीड़िता ने सीएम को पत्र लिखकर की गिरफ्तार की मांग

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus