मुकेश मेहता, बुधनी। मध्यप्रदेश के सीहोर (Sehore) जिले में स्थित प्रसिद्ध देवी धाम सलकनपुर (Salkanpur Devi Dham) में अब से निजी दो और चार पहिया वाहन मंदिर तक नहीं जा सकेंगे। मंदिर परिसर में देवी लोक का निर्माण होने के कारण नवरात्र सहित आगामी आदेश के लिए वाहनों को ऊपर पहाड़ी तक जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

देवी लोक का निर्माण कार्य शुरू होने से मंदिर परिसर और आसपास श्रद्धालुओं के वाहन खड़ा करने की जगह की कमी के चलते प्रशासन ने निजी वाहनों को मंदिर तक जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। श्रद्धालुओं को मंदिर तक जाने के लिए समिति ने 100 टैक्सी की व्यवस्था की है। मंदिर तक आने-जाने के लिए प्रत्येक श्रद्धालु से 60 रुपये किराया लिया जाएगा।

16 सितंबर महाकाल आरती दर्शन: बाबा महाकाल का भांग चंदन ड्रायफूट और आभूषणों से दिव्य श्रृंगार

वहीं नीचे पार्किंग में श्रद्धालुओं के वाहनों को सुरक्षित रखने के लिए प्रवेश द्वार के पास ही व्यवस्था की गई है। श्रद्धालुओं को वाहन खड़ा करने की निर्धारित प्रक्रिया का पालन करना होगा। आपको बता दें नवरात्र पर्व के दौरान लाखों श्रद्धालु देवी धाम सलकनपुर में दर्शन के लिए दूर दूर से आते हैं। जिसको लेकर प्रशासन ने अभी से व्यवस्थाओं को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है।

MP में बारिश का कहर: कई जिलों के स्कूलों में छुट्टी, बांध के गेट खोले गए, नदी नाले उफान पर, आवागमन बंद

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus