भोपाल। मध्य प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। प्रदेश में मूसलाधार बारिश के चलते नदी नाले उफान पर है। तेज बारिश से जन जीवन अस्त व्यवस्त हो गया है। हालात को देखते हुए पांच जिलों में मिडिल तक के स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है। वहीं कई जिलों में बांध-डेम के गेट खोल दिए गए है।

प्रदेश में तेज बारिश का दौर लगातार जारी है। इसे देखते हुए पांच जिलों इंदौर, धार, झाबुआ, अलीराजपुर और खरगोन में स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है। उज्जैन में स्टेट हाईवे उज्जैन जावरा मार्ग बंद हो गया है। उन्हेल नगर के कई घरों और दुकानों में पानी घुस गया है। झाबुआ में पिछले 24 घंटे से मूसलाधार बारिश के चलते नदी नाले उफान पर है। बारिश और हवा से फसलों को नुकसान पहुंच रहा है।

जबलपुर के बरगी बांध के 13 गेट खोल दिए गए है।

झाबुआ में भारी बारिश के चलते दिल्ली मुंबई मुख्य रेल मार्ग बाधित हो गया है। मेघनगर रेलवे स्टेशन के समीप अमरगढ़ से पंचपीपलिया के बीच दर्शन सुपरफास्ट पैसेंजर ट्रेन नंबर 12494 पटरी से उतर गई। ट्रेन डिरेल होने से कई गाड़ियां अन्य स्टेशनो पर खड़ी की गई। घटना में खबर लिखे जाने तक किसी प्रकार की जनहानि की कोई सूचना नहीं है। पश्चिम रेलवे के आला अधिकारी ट्रैक मास्टर मौके पर पहुंचे। ट्रेन को पटरी पर लाने व मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया है।

इंदौर के एमआर 10 ब्रिज सर्विस लेन पर एक मिनी बस पानी में डूब गई। घटना के दौरान बस में यात्री सवार थे। हालांकि एसडीआरएफ की टीम ने सभी को सुरक्षित निकाल लिया है। इंदौर की खान नदी भी उफान पर है। जिले में रात भर में 6.8 इंच बारिश हुई है। शहर में कई हिस्सों में बिजली गुल रही। वहीं बारिश को को लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया है।

धार जिले में घोड़ा चौपाटी पर पेड़ गिरने से बिजली पोल टूट गया। खरगोन के महेश्वर में भी जलभराव की स्थिति है। महेश्वर बस स्टैंड इलाका पानी में डूब गया है। वहीं ओंकारेश्वर में मूर्ति अनावरण स्थल पहुंच मार्ग में पानी भर गया है।

देपालपुर में यशवंत सागर डैम के 6 गेट खोले दिए गए है। नदी नाले उफान पर होने की वजह से आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में अलर्ट जारी किया गया है। वहीं तेज बारिश होने से हातोद के पास नाले में एक युवक बह गया है। जिसकी तलाश जारी है।

खरगोन में भारी बारिश के कारण नदी नाले उफान पर है। जिसके चलते सनावद मार्ग बंद हो गया है।

नर्मदापुरम में निचली बस्तियों में जल भराव की स्थित निर्मित हो गई है। वही इटारसी के तवाडेम के 13 गेटों को खोलकर लाखों क्यूसेक पानी डिचार्ज किया जा रहा। नर्मदा नदी भी डेंजर लेवल से 1 फीट नीचे बह रही है। बाढ़ के हालत देखते हुये जिला प्रशासन की टीम सभी घाटों पर मुस्तैद है।

आगर मालवा में विश्व प्रसिद्ध तांत्रिक मंदिर मां बगलामुखी मंदिर जाने का रास्ता बंद हो गया है। लोग जान जोखिम मे डाल कर पुलिया पार कर रहे है, कोई रोकने वाला नहीं है।

उज्जैन में गंभीर डेम के पांच गेट खोले गए।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus