धर्मेंद्र यादव, सीहोर। एक ओर सरकार और प्रशासन महिला सशक्तिकरण (women empowerment) के लिए लगातार कदम उठा रही है। वहीं, दूसरी ओर माहिलाओं से अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है। ऐसा ही मामला सीहोर जिले (Sehore District) से सामने आया है, जहां महिला पार्षद (lady councilor) से उसके पति और ससुराल पक्ष ने मारपीट की है। इसकी शिकायत करने के लिए पार्षद महिला पुलिस थाने पहुंची। यहां से उसे मेडिकल के लिए अस्पताल भेजवाया गया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

लाड़ली बहना योजना: फॉर्म भरने से पहले दस्तावेज जमा करने में परेशान हो रही महिलाएं, आधार सेंटर में दिखी लंबी कतार 

जानकारी के मुताबिक वार्ड क्रमांक 20 से निर्दलीय पार्षद सपना मालवीय के साथ उनके पति और ससुराल पक्ष के लोगों ने मारपीट की। जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गई। पार्षद के भाई शिवा मालवीय ने बताया कि उनकी बहन के साथ अमानवीय तरीके से मारपीट की गई है। जब वह उनको साथ लेकर महिला थाने जा रहे थे तो उसके बाद साथ भी मारपीट की गई है। पुलिस ने मामले में पति के खिलाफ धारा 294, 323, 506 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी पति को अभिरक्षा में लिया गया है।

केंद्रीय मंत्री के क्षेत्र में ये हाल: सड़क ना होने से गांव तक नहीं पहुंची एंबुलेंस, गर्भवती को कंधे के सहारे लेकर गए परिजन

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus