अनिल मालवीय, इछावर। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के इछावर में आज रविवार को कांग्रेसियों ने नादान रोड स्थित पटेल हीरो शोरूम पर भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की जयंती मनाई। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने स्वर्गीय इंदिरा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित की।

कांग्रेस प्रत्याशी के बाद BJP उम्मीदवार ने जताई हत्या की आशंका, हिंसा के अगले दिन कहा- हो सकता है मुझे मारने के बाद…

इस अवसर पर कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि भारतीय राजनीति के इतिहास में इंदिरा गांधी को विशेष रुप से याद रखा जाता है। उनकी महानता इतनी थी कि विपक्ष के नेता होते हुए पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी ने उन्हें दुर्गा के अवतार की संज्ञा दी थी। एक तेज तर्रार, त्वरित निर्णायक क्षमता और लोकप्रियता ने इंदिरा गांधी को देश और दुनिया की सबसे ताकतवर नेताओं में शुमार कर दिया। इंदिरा गांधी के तीन कार्य के लिए देश सदैव याद करता है। पहला बैंकों का राष्ट्रीयकरण, दूसरा पाकिस्तान काे पराजित कर बंगलादेश का उदय करने व तीसरा राजा-राजबाड़ी प्रथा को समाप्त करना।

कांग्रेस ने सभी प्रत्याशियों को जारी किया पत्र, 30 नवंबर तक मांगी ये जानकारी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus