अनिल मालवीय, इछावर। सीहोर जिले के इछावर में पूर्व सीएम एवं लोकसभा प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान की जनसभा से पहले ही टेंट उखड़ गया। बुधवार शाम को बारिश और तेज आंधी तूफान चलने के कारण कार्यक्रम स्थल का टेंट उखड़ गया। इसे बचाने के लिए कार्यकर्ता और कर्मचारियों ने काफी मेहनत की। लेकिन, टेंट तहस-नहस हो गया।

मुख्यमंत्री के सभा स्थल का पंडाल गिरा, हैलीपैड में भरा पानी, रद्द हो सकता है CM मोहन का कार्यक्रम

जानकारी के मुताबिक, बीजेपी प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को इछावर स्थित दशहरा मैदान पर एक विशाल जनसभा को संबोधित और कार्यकर्ता सम्मेलन हिस्सा लेने वाले थे। लेकिन आंधी तूफान के कारण कार्यक्रम स्थल का टेंट उखड़ गया। वहीं बारिश के कारण कार्यक्रम स्थल में पानी भर गया है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि शिवराज सिंह का कार्यक्रम रद्द हो सकता है। हालांकि, इस संबंध में अभी तक प्रशासनिक पुष्टि नहीं हुई है। 

रोड नहीं तो वोट नहीं..! यहां की जनता ने चुनाव का किया बहिष्कार

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H