संदीप शर्मा, विदिशा। लोकसभा चुनाव के पूर्व मध्य प्रदेश में विदिशा से वार्ड नंबर 36 के रहवासियों ने रोड की बदहाली को लेकर आंदोलन करना शुरू कर दिया है। जिसमें रहवासी रोड नहीं तो वोट नहीं के नारे लगाते हुए नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि 1 साल पहले रोड का टेंडर होने के बावजूद निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है।

जब विधायक के सामने अचानक आ गया तेंदुआ, नेताजी ने फिर किया ये काम, Video Viral

दरअसल, विदिशा के नगर पालिका के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 36 के रहवासियों ने आज लोकसभा चुनाव में वोटिंग का बहिष्कार किया है। इस संबंध में उन्होंने वार्ड के विभिन्न जगहों पर बैनर पोस्टर भी चस्पा किए हैं। जिसमें वोट न डालने का ऐलान भी किया है। दो दिन में हुई मामूली सी बारिश की वजह से वार्ड की सड़कों के हालात बहुत खराब हो गई हैं। जिससे रहवासियों का गुस्सा फूट पड़ा।

MP के दौरे पर CM Vishnu Deo Sai: मंडला में BJP प्रत्याशी के समर्थन में की जनसभा, कहा- जनता का विश्वास खो चुकी है कांग्रेस

रहवासियों को कहना है कि यह वार्ड नगर पालिका अध्यक्ष प्रीति शर्मा का है। उसके बाद भी इस वार्ड के यह हालत है तो अन्य जगहों पर क्या होंगे। रहवासियों ने यह भी कहा कि करीब 1 साल पहले इस रोड का टेंडर हो चुका है, लेकिन काम अब तक शुरू नहीं हुआ। वहीं बताया गया कि, विधानसभा चुनाव के पूर्व भी हमें आश्वासन दिया गया की रोड जल्द बन जाएगी। उसके बाद भी विधानसभा चुनाव के कई महीने बीत चुके हैं।

BJP विधायक की गुंडागर्दी: बेरहमी से युवक की लाठी-डंडों से की पिटाई, VIDEO वायरल

अब तक रोड अधूरा है। इसके पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष विधायक और प्रशासन को भी रोड के संबंध में सूचना दी गई, लेकिन कोई हल नहीं निकला। सामान्य मौसम में धूल और गधों की वजह से आए दिन हादसे होते हैं। वहीं 2 दिन की बेमौसम बारिश में उन गड्ढों में पानी भरा हुआ है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H