धर्मेद्र यादव, सीहोर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीहोर (Sehore) में सड़क हादसे में घायल इंडियन आर्मी के एनएसजी सूबेदार नरेश मीना की मौत हो गई। वो 16 मई को सड़क हादसे में घायल हुए थे। इसके बाद उनको भोपाल के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन इलाज के दौरान मौत हो गई।

‘कमलनाथ तेरा भी घमंड टूटेगा’: PCC चीफ के खिलाफ बयानबाजी करने पर कार्रवाई, पार्टी ने पूर्व जिला अध्यक्ष को दिखाया बाहर का रास्ता

दरअसल, सीहोर के श्यामपुर क्षेत्र के भारतीय आर्मी के एनएसजी सूबेदार नरेश मीना पिता डाल सिंह मीणा उम्र 36 साल कारगिल में एनएसजी के सूबेदार की पोस्टिंग पर थे। वो चार-पांच दिनों के की छुटटी पर गांव आए थे। 16 मई को करीब 12 बजे बाजार से खरीददारी कर बाइक से वापिस घर लौटते समय सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इसके बाद नरेश को इलाज के लिए भोपाल के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन शनिवार रात उनका निधन हो गया।

नए संसद भवन की ताबूत से तुलना करने पर भड़की BJP: CM शिवराज ने ट्वीट कर RJD पर बोला हमला, कहा- आंखों में बंधी पट्टी सच्चाई नहीं देखने दे रही

रविवार को उनका पार्थिव देह गृह ग्राम रावणखेड़ा पहुंचा। अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में आस-पास के लोग शामिल हुए। ग्रामीणों ने नरेश मीना अमर रहे और भारत माता की जय के नारे लगाए। भाई ने मखाग्नि दी।

आंधी से दुकान पर गिरा पीपल का पेड़: मलबे में दबने से नौकर की मौत, मालिक घायल, इधर मकान गिरने से जख्मी हुई महिला

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus