धर्मेंद्र यादव, सीहोर। मध्यप्रदेश के सीहोर (Sehore) में देर रात पुलिस ने काला पहाड़ क्षेत्र में छापामार कार्रवाई की है। इस दौरान 12 से अधिक लोगों को ताश के पत्तों के माध्यम से हार जीत का दांव लगाते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में अनेक नामी-गिरामी लोग भी शामिल है। गिरफ्तार किए गए जुआरियों के पास से लगभग डेढ़ लाख रुपये और डेढ़ दर्जन से अधिक गाड़ियां भी जब्त की गई है।
दूसरे थाना क्षेत्र की बुलाई टीम
पुलिस को जिला मुख्यालय के आसपास जंगल में रात के समय पर फड़ लगाकर जुआरियों को एकत्र करके जुआ संचालित करने की सूचना लगातार मिल रही थी। कुछ दिन पहले ही रायपुरा के जंगल में पुलिस ने 6 जुआरियों को पकड़ा था। इसके बाद रविवार सोमवार की दरमियानी रात पुलिस ने नई योजना के साथ कार्रवाई की।
MP BREAKING: खेत में वायुसेना के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, मौके पर पहुंचे जवान, पायलट सुरक्षित
पुलिस सूत्रों ने बताया कि आष्टा थाना क्षेत्र की पुलिस को सीहोर पुलिस कंट्रोल रूम बुलाया गया। जहां बड़े अधिकारियों के अलावा सभी पुलिसकर्मियों के मोबाइल जमा करा लिए गए और पुलिस की टीम रात को लोडिंग वाहन आदि की सहायता से काला पहाड़ पहुंची और छापामार कार्रवाई की।
प्रतिष्ठित लोग भी पकड़ाए
पुलिस की छापामार कार्रवाई में दूसरे जिले में पदस्थ एसडीएम का भाई शेलु भी पकड़ा गया है। इसी प्रकार राज कुमार नामक व्यक्ति को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया गया है कि कुख्यात सटोरिया बबलू बेहरा भी पुलिस गिरफ्त में आया है।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने बताया कि रात को आष्टा थाना क्षेत्र की पुलिस को बुलाकर पूरी गोपनीयता के साथ काला पहाड़ पर छापामार कार्रवाई की गई है। जिसमें 1 दर्जन से अधिक जुआरियों को गिरफ्तार किया गया है। एसपी अवस्थी के मुताबिक ऐसे जुआरियों पर जिला बदर की कार्रवाई की जाएगी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक