मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। जहां आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 3 मजदूरों की मौत हो गई। जबकि अन्य 4 मजदूर झुलस गए। इधर, सतना जिले में गिट्टी से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में ड्राइवर की मौत हो गई, वहीं हेल्पर गंभीर रूप से घायल हो गया। फिलहाल, पुलिस इन दोनों मामलों में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

आकाशीय बिजली से तीन की मौत

निशांत राजपूत, सिवनी। जिले के बंडोल थाना क्षेत्र के बकोड़ी जमुनिया गांव में खेत में काम रहे मजदूरों पर आकाशीय बिजली गिर गई। जिससे तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि चार अन्य महिला मजदूर झुलस गए। दरअसल, सभी लोग खेत में बुआई का काम कर रहे थे, तभी वे आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए।

इधर, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां सभी का इलाज जारी है। फिलहाल पुलिस ने मृतकों के शवों को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिवजा दिया है। वहीं इस घटना की बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

गिट्टी से भरा ट्रक पलटा

अनमोल मिश्रा, सतना। जिले के चित्रकूट थाना क्षेत्र के बगदरा घाटी के पास गिट्टी से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक पलटने से ड्राइवर और हेल्पर नीचे दब गए। रहगीरों की सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जेसीबी मशीन मदद से ड्राइवर और हेल्पर को बाहर निकाला गया, लेकिन तक तक ड्राइवर की मौत हो चुकी थी। इधर घायल हेल्पर को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। फिलहाल, पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है और जांच में शुरू कर दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H