निशांत राजपूत, सिवनी। मध्य प्रदेश के सिवनी में लोकायुक्त की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तहसील कार्यालय में एक पटवारी को 8 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। दो भाईयों की जमीन बंटवारे के नाम पर पटवारी ने घूस मांगी थी। जिसकी शिकायत प्रार्थी ने लोकायुक्त से की थी। 

हैवान बना पति: पत्नी को जिंदा जलाया, हालत गंभीर, एक साल पहले की थी लव मैरिज 

मिली जानकारी के अनुसार घूसखोर पटवारी जिले के डोकारांजी क्षेत्र में पदस्थ है। बता दें कि दो भाइयों में जमीन बंटवारे को लेकर प्रार्थी कृष्ण कुमार डहरिया के साथ 8 हजार रुपए में सौदा तय हुआ था। इसकी शिकायत उसने लोकायुक्त से की थी। शिकायत का परीक्षण करने के बाद 10 जनवरी को लोकायुक्त दल ने आरोपी पटवारी शुभम राय को 8 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

जबलपुर धान खरीदी में फर्जीवाड़ा: जांच के लिए भोपाल से पहुंची टीम, 2 गोदामों में मिली एक लाख से ज्यादा खराब धान की बोरियां

तहसील कार्यालय में ही लोकायुक्त दल ने दस्तावेजी कार्रवाई पूरी की। पटवारी पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज आगे की कार्रवाई में जुट गई है। 

PATWARI

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus