सिवनी। मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में विपक्षी दलों ने चुनाव के पूर्व एकजुट होकर आदिवासी समाज को साधने के चुनावी मिशन 2023 का आगाज किया। बिरसा ब्रिगेड ने मिशन आदिवासी दिवस का प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम किया।

कार्यक्रम में एसीपी (NCP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह सहित अन्य कई दिग्गज नेता शामिल हुए। कार्यक्रम के मंच से सभी नेताओं ने केंद्र व राज्य की बीजेपी सरकार और आरएसएस पर जमकर निशाना साधा। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने भाजपा और आरएसएस पर आदिवासी समाज की पहचान छीनने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि आदिवासियों को उनका हक दिलाने मैंने अपने मुख्यमंत्रित्व काल में ड्राप्ट बनाना शुरू किया था। मैनें जब से राजनीति शुरू की तब से एससी,एसटी, दलितों, आदिवासियों के हित में काम किया है। मेरा मकसद इन सबकी सेवा करना है।

कार्यक्रम को संबोधित करते वक्ता

Read More: ‘हमें किसी की सुपारी देने की जरूरत नहीं’: PM मोदी के बयान पर कमलनाथ बोले- जनता कलाकारी राजनीति में फंसने वाली नहीं, कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी पर कहा- बीजेपी डरी हुई है

कार्यक्रम में आदिवासी नृत्य प्रस्तुत करते सामाजिक लोग

Read More: उज्जैन में 4 से 10 अप्रैल तक पं. प्रदीप मिश्रा सुनाएंगे शिवमहापुराण कथा: तैयारियां पूरी, 2 दिन पहले ही पंडाल में लगा श्रद्धालुओं का जमावड़ा

एनसीपी नेता शरद पवार

एनसीपी (NCP) नेता शरद पवार ने आदिवासियों के हितों की रक्षा करने की बात कही। अन्य वक्ताओं ने बिरसा मुंडा पर अपने विचार व्यक्त किए। वक्ताओं ने पीएम मोदी पर भी संविधान के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम के पहले परंपरागत आदिवासी नृत्य प्रस्तुत किया गया।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus