निशांत राजपूत, सिवनी। गांव में जब किसी के साथ कुछ गलत होता है तो लोग सबसे पहले सरपंच के पास जाते हैं, लेकिन मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सिवनी जिले (Seoni) में एक सरपंच ने दरिंदगी की हद पार कर दी। जाति प्रमाण पत्र के फार्म भरवाने आई महिला को सरपंच ने हवस का शिकार बनाते हुए उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी सरपंच के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

MP की स्वास्थ्य सेवाओं पर फिर मंडराया खतरा: भोपाल में कर्मचारियों ने काली पट्टा बांधकर किया काम, 30 मई से हड़ताल पर जाएंगे डेढ़ लाख अधिकारी-कर्मचारी

घटना सिवनी के बरघाट थाना अंतर्गत मैली ग्राम पंचायत का है। पीड़ित महिला बच्चे का जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए सरपंच के पास गई थी। इस दौरान आरोपी सरपंच संतोष गौलवंशी ने महिला को अकेली पाकर जबरदस्ती उसके साथ दुष्कर्म किया। साथ ही किसी को बताने पर धमकी भी दी। आरोपी के चंगुल से किसी तरह छूटकर महिला घर पहुंची और अपने साथ हुई अपबीती परिजनों को बताई।

इसके बाद परिजन महिला को लेकर बरघाट थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। वहीं पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी सरपंच फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। वहीं ग्रामीणों ने आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है।

यू-ट्यूब देखकर 7वीं के छात्र ने लगाई फांसी: छत पर झूलता मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

एसडीओपी शशिकांत सरयाम ने बताया कि मैली की महिला अपने बच्चों के जाति प्रमाण पत्र के दस्तावेज पूरे करने के लिए सरपंच संतोष गौलवंशी के घर गई थी, जहां आरोपी ने उसके साथ रेप किया। पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

गेस्ट टीचर की गुंडागर्दी,VIDEO: छात्र को मारा तमाचा, नाराज स्टूडेंट्स ने यूनिवर्सिटी में किया हंगामा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus