निशांत राजपूत, सिवनी। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में स्थित पेंच टाइगर रिजर्व (Pench Tiger Reserve) में एक बाघिन की मौत (Death of tigress) हो गई। दरअसल, गश्त के दौरान दल को बाघिन का शव मिला, जो कि एक सप्ताह पुराना बताया जा रहा है। वहीं बाघिन की मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असल वजह सामने आ पाएगी।

बताया जा रहा है कि घाट कोहका बफर क्षेत्र के साल्हे बीट में गश्ती दल को आज शव मिला। बाघिन की उम्र 2 से 3 साल की बताई जा रही है। बाघिन की मौत के बावजूद घाट कोहका क्षेत्र के एसडीओ और रेंजर इसे छुपाते रहे, ताकि 7 दिन बाद शव मिलने से लापरवाही उजागर न हो।

Video: PHE कार्यालय में मुर्गा और दारू पार्टी, बाबू ने कहा- बना लो वीडियो हमारा कुछ नहीं होगा

डिप्टी डायरेक्टर रजनीश सिंह के अनुसार, बाघिन के सभी अंग सुरक्षित पाए गए हैं। पेंच प्रबंधन ने किसी भी शिकार की बात से इनकार कर दिया है। वहीं आज शाम को अधिकारियों के मौजदूगी में बाघिन का दाह संस्कार किया गया। फिलहाल, पेंच प्रबंधन शव मिलने के बाद बाघिन की मौत का कारण पता लगाने में जुट गई है।

दरगाह में सामूहिक विवाह का अनूठा संगम: एक ही मंडप में पढ़े गए मंत्र और कलमा, 45 हिंदू और 29 मुस्लिम जोड़ो ने थामा एक दूसरे का हाथ

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H