निशांत राजपूत, सिवनी। मध्य प्रदेश में बाघों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन किसी न किसी वजह से बाघ दम तोड़ रहे हैं. ताजा मामला सिवनी जिले से सामने आया है, जहां पेंच टाइगर रिजर्व में बाघिन टी-35 मृत अवस्था में मिली है. पेंच टाइगर रिजर्व के महाराष्ट्र सीमा में बाघिन का शव मिला है.
पूरा मामला सालेघाट रेंज के पाथर बीट में नंबर 635 का है. निगरानी दल को बाघिन टी-35 का शव मिला है. शरीर पर चोट के निशान नहीं है. जिससे बाघिन के शिकार की संभावना भी नहीं है. बाघिन के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह सामने आ पाएगी. फिलहाल वन विभाग मामले की जांच कर रही है.
Wild Animal : जंगल में मृत अवस्था में मिला बाघ, मौत की वजह बनी रहस्य, विभागीय जांच शुरू
इससे पहले डिंडोरी वनपरिक्षेत्र अंतर्गत सारसताल और नारायणडीह के बीच जंगल में एक बाघ का शव मिला था. घटना की जानकारी लगते ही ग्रामीण और वनविभाग के लोग मौके पर पहुंचे. बाघ की मौत के कारणों की जांच में वनविभाग की टीम जुट गए. जानकारी के अनुसार बाघ की उम्र लगभग 8 से 10 वर्ष के बीच की बताई जा रही है. बाघ की मौत के कारणों की वजह अभी स्पष्ट रूप से पता नहीं चल पाया है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ कीखबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक