निशांत राजपूत, सिवनी। जिले में सिवनी-जबलपुर मार्ग में एनएच 44 पर भीषण सड़क हादसा हो गया. छपारा के पास दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. इस हादसे में एक ड्राइवर की मौत हो गई. वहीं कुछ लोग घायल भी हुए गए. हादसा इतना भीषण था कि दोनों ट्रक के परखच्चे उड़ गए

जानकारी के अनुसार, हादसा छपारा बाईपास के पास हुआ. सिवनी की तरफ जा रहा ट्रक की जबलपुर से आ रहे ट्रक के साथ टक्कर हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गैस कटर की मदद से काटकर एक ड्राइवर के शव को बाहर निकाला. बताया जा रहा है कि इस घटना में ट्रक के हेल्पर भी घायल हुए हैं. पुलिस ने दोनों ट्रकों के मालिकों को हादसे की जानकारी दे दी है. फिलहाल, शव को अस्पताल भेजकर पुलिस जांच में जुट गई है.

आरपीएफ की बड़ी कार्रवाईः रेलवे स्टेशन पर 14 लाख 80 हजार रुपए के साथ युवक गिरफ्तार, हवाला की रकम होने की आशंका

ट्रैक्टर से गिरने से छात्र की मौत

वहीं सिवनी जिले के आदेगांव में ट्रैक्टर-ट्रॉली से गिरने से एक छात्र की दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि तीन छात्र एक साइकिल में सवार होकर स्कूल जा रहे थे. तभी पीछे से आ रहे ट्रैक्टर ड्राइवर ने एक छात्र को अपने साथ ट्रैक्टर में बैठा लिया. ट्रैक्टर की रफ्तार अधिक होने पर मोड़ में अचानक अनबैलेंस होकर छात्र सड़क पर गिर गया, जिससे गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया. सड़क पर छात्र का शव कई घंटे तक पढ़ा रहा. बाद में ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अस्पताल भिजावाया और परिजन को जानकारी दी. फिलहाल, पुलिस जांच में कर रही है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus