अजयारविन्द नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल (Shahdol) जिले में वन परिक्षेत्र में वन्य जीवों का अस्तित्व खतरे में पड़ गया है। आए दिन शिकारियों के जाल में फंसकर वन्य जीवों की मौत हो रही है। ऐसा ही एक मामला अमझोर वन परिक्षेत्र के पहाड़िया गांव से सामने आया है। जहां करंट लगाकर जंगली सुअर (wild boar hunting) शिकार कर उसका मांस पाकर खा रहे तीन शिकारियों को वन विभाग के अधिकरियों पकड़ा है। जबकि अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए। पकड़े गए आरोपियों के पास से मांस और शिकार में प्रयोग सामान बरामद किया गया है।

जिले के वन परिक्षेत्र अमझोर अंतर्गत पहाड़िया बीट के पास पहाड़िया गांव में करंट लगाकर जंगली सूअर शिकार कर उसका मांस पकाकर खा रहे गांव के रामदीन, लल्लू और उधयभान को गिरफ्तार किया गया है। वहीं शिव प्रसाद वन विभाग के अधिकरियों को चकमा देकर मौके से फरार हो गया। इसके साथ ही अन्य संदेही भी फरार हो गए। जिनकी वन विभाग सरगर्मी से तलाश कर रही है।

MP में आरक्षक की मौत: परेड रिहर्सल के दौरान बिगड़ी तबीयत, अस्पताल ले जाते समय तोड़ा दम

इस मामले में डीएफओ गौरव चौधरी ने बताया कि सूचना के आधार पर गांव में दबिश दी गई थी। जंगली सुअर का शिकार मांस को पाकर खाने वाले तीन लोगों को पड़का गया है। मौके से पक्का-कच्चा मांस और सुअर के अवशेष बरामद किए गए हैं। मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

SNCU वार्ड में दो नवजात शिशुओं की मौत: परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगा जिला अस्पताल में किया हंगामा, कार्रवाई के आश्वासन के बाद मामला हुआ शांत

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus