अजयारविंद नामदेव,शहडोल। इन दिनों शहड़ोल जिले में साइबर क्राइम के कई मामले सामने आ रहे हैं. इसी बीच मदद के लिए मांगे फोन की सिम बदलकर फोन-पे के माध्यम से हजारों रुपये की चपत लगा दी. जिसकी शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने धोखाधड़ी करने वाले 4 शातिर बदमाश के खिलाफ अपराध दर्ज कर 2 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. फरार दो आरोपी की तलाश जारी है.

मप्र में बाढ़ पर सियासत: कांग्रेस बोली- 17 सालों के विकास की पोल खोल गई, बीजेपी ने पलटवार में कहा- कांग्रेस को याद आ रहे अपनी 15 महीने की सरकार के काले दिन

दरअसल कोतवाली थाना क्षेत्र के सौखी मोहल्ले में रहने वाले राहुल तिवारी 17 अगस्त को अपने पानी प्लांट के पास गाड़ी से डीजल निकाल रहा था. इस दौरान उसका एक साथी रोहित वर्मा उसके डीजल निकलवाने के लिए राहुल के मोबाइल को टार्च दिखा रहा था. इसी दौरान गोलू बिहारी नामक युवक आया और राहुल की गैर मौजूदगी में रोहित वर्मा की मदद से मोबाइल से सिम आदला बदली कर ली. इसके बाद राहुल के खाते से 77 हजार रुपए शुभम बनवाल नामक युवक के खाते में फोन-पे के माध्यम से ट्रांसफर कर दिया.

मप्र के इस छात्रावास में देर रात तक हुई डांस पार्टी और शराबखोरी: VIDEO वायरल होने के बाद कलेक्टर ने लिया एक्शन, 2 अधीक्षकों को किया निलंबित

इस मामले का खुलासा न हो जाए इसके लिए आरिफ नामक युवक की मदद से फोन पे एप्लिकेशन को अनइनस्टॉल करने में मदद लिया. इस पूरे मामले से अनजान राहुल ने कोतवाली में शिकायत की. शिकायत के आधार पर कोतवाली पुलिस ने गोलू बिहारी सहित शुभम बनवाल, रोहित बर्मन, आरिफ जो कि इस पूरे मामले में संलिप्तता थी. चारों के खिलाफ धारा 420 की अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गोलू बिहारी और आरिफ को गिरफ्तार कर लिया है. रोहित बर्मन और शुभम बनवाल अभी फरार है. जिसकी कोतवाली पुलिस शरगर्मी से तलाश कर रही है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus