अमित पवार, बैतूल। मध्यप्रदेश के  बैतूल जिले की शाहपुर तहसील के एकलव्य आवासीय कन्या छात्रावास में देर रात तक हुई डांस पार्टी और शराबखोरी के मामले में प्रशासन की किरकिरी हो रही है. घटना के बाद कलेक्टर अमनबीर सिंह बैस ने कड़ा एक्शन लेते हुए दो छात्रावास अधीक्षकों को तत्काल निलंबित कर दिया है.

MP में आर्थिक तंगी की वजह से खत्म हुआ एक परिवार ! लोन की किस्त नहीं चुका पा रहा था युवक, पत्नी और 2 मासूम बच्चों को जहर पिलाकर कर ली आत्महत्या

दरअसल मामला 19 अगस्त जन्माष्टमी के दिन का है. जब शाहपुर तहसील के एकलव्य कन्या और बालक छात्रावास के अधीक्षकों ने मिलकर एक बड़ी पार्टी का आयोजन किया था. नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए कन्या छात्रावास में आयोजित की गई इस पार्टी में दोनों छात्रावासों के छात्र छात्राओं सहित बड़ी संख्या में बाहरी लोग भी शामिल हुए थे. छात्रावास परिसर में देर रात तक डीजे की धुन पर जमकर डांस हुआ.

शराब के नशे में धुत बाहरी युवकों ने छात्रावास की बालिकाओं को अपने साथ डांस करने के लिए बाध्य भी किया. पार्टी के आयोजन पर काफी खर्च हुआ, जबकि सरकारी बजट में ऐसा कोई फंड होता ही नहीं है. इस पार्टी का वीडियो वायरल होने के बाद कई जनसंगठनों ने कड़ा विरोध जताया और अधीक्षकों को निलंबित करने की मांग रखी.

MP: अवैध उत्खनन मामले में 6 क्रेशर खदान संचालकों पर कलेक्टर ने लगाया 60 करोड़ 23 लाख का जुर्माना

इस मामले की गम्भीरता को देखते हुए बैतूल कलेक्टर अमनबीर सिंह बैस ने एकलव्य बालक छात्रावास के अधीक्षक इंद्रमोहन तिवारी और एकलव्य बालिका छात्रावास की अधीक्षक दीपा डोंगरे को तत्काल निलंबित कर दोनों को छात्रावास फौरन छोड़ने के आदेश जारी किए है. मामले की जांच के लिए एक टीम भी गठित की गई है.

एकलव्य आवासीय विद्यालय के स्टूडेंट्स ने खोला मोर्चाः कलेक्ट्रेट पहुंचे विद्यार्थियों ने गिनाई हॉस्टल की खामियां, बोले- परीक्षा सिर पर और टीचर नहीं, अभी तक कॉपी और ड्रेस नहीं दिए

गौरतलब है कि किसी भी सरकारी छात्रावास में शाम 5 बजे के बाद छात्र छात्राओं सहित बाहरी लोगों का आना जाना पूरी तरह प्रतिबंधित होता है, लेकिन सारे नियम कायदों को ताक पर रखकर अधीक्षकों ने पार्टी का आयोजन किया. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों छात्रावास अधीक्षकों ने शाहपुर की नवगठित नगर परिषद के सदस्यों को खुश करने के लिए ये आयोजन किया था. बैतूल कलेक्टर अमनबीर सिंह बैस ओस पूरे मामले की जांच पर खुद निगरानी रख रहे हैं.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus