बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने हाल ही में बेटी राहा कपूर (Raha Kapoor) के साथ एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. मां और बेटी के ये फोटो तेजी से वायरल हो रही हैं. इस तस्वीर में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने अपनी क्यूट डॉल राहा की झलक दिखाई है.

आलिया ने शेयर की राहा संग क्यूट फोटो

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर राहा के साथ एक फोटो शेयर किया है. जोकि बहुत ही अडोरेबल है. इस फोटो में आलिया एक किताब पढ़ रही हैं और नन्ही राहा कपूर (Raha Kapoor) अपनी म़ॉम की गोद में बैठी हुई हैं. फोटो में आलिया जो बुक पढ़ रही हैं, उसका नाम बेबी बी काइंड है. फोटो को शेयर करते हुए आलिया ने इसके कैप्शन में भी ‘बेबी बी काइंड’ लिखा है. Read More – शादी करने जा रहे Abdu Rozik, वीडियो शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …

फैंस ने बरसाया आलिया और राहा पर प्यार

राहा कपूर (Raha Kapoor) की इस नई झलक को देखकर फैंस काफी ज्यादा खुश हो गए हैं और आलिया की पोस्ट पर बेशुमार प्यार लुटा रहे हैं. कुछ ही देर में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की इस पोस्ट पर एक लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. एक यूजर ने आलिया और राहा की फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा है, ‘राहा और उसकी क्यूट मॉमी’. दूसरे ने लिखा ‘ये आज की इंटरनेट की क्यूटेस्ट फोटो है’. इसके अलावा एक और ने लिखा, ‘दो बच्चे पढ़ रहे हैं.’ Read More – Juhi Chawla ने दिया Shahrukh khan का हेल्थ अपडेट, कहा – IPL के फाइनल मैच जरूर आएंगे वो …

ऐसा है आलिया का वर्कफ्रंट

वर्कफ्रंट की बात करें, तो आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को आखिरी बार फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में देखा गया था. जिसमें वो रणवीर सिंह के साथ इश्क लड़ाती नजर आई थीं. फिल्म में धर्मेंद्र और शबाना आजमी भी अहम किरदार में थे. काफी वक्त की डेटिंग के बाद आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने बी-टाउन के हैंडसम हंक रणबीर कपूर से शादी की है.