प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव 2024 के 7 चरण से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा. पीएम नरेंद्र मोदी ने भ्रष्टाचार से लेकर जांच एजेंसियों की कार्रवाई पर खुलकर अपनी राय रखी.

पीएम मोदी ने CM केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा, ”जांच एजेंसियों की कार्रवाई में मोदी का कोई रोल नहीं है. देश के लिए चिंता का विषय है, भ्रष्ट लोगों का महिमामंडन. हमारे देश में कभी भी भ्रष्टाचार में पकड़े गए लोग या किसी पर आरोप भी लगा तो लोग 100 कदम दूर रहते थे. आजकल तो कंधे पर बिठाकर नाचने का फैशन हो गया है. कल तक जो लोग जिन चीजों की वकालत करते थे, आज वही चीजें हो रही हैं तो उसका विरोध करते हैं. पहले वही लोग कहते थे कि सोनिया गांधी को जेल में बंद कर दो.’

‘देश के खिलाफ नैरेटिव गढ़ रहा खान मार्केट गैंग’

इंटरव्यू के दौरान पीएम मोदी ने देश के खिलाफ गलत नैरेटिव बनाने वाले लोगों पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नैरेटिव गढञने वाले लोगों ने देश का बहुत नुकसान किया. उन्होंने कहा, ”पहले हमारे देश में चीजें बाहर से आती थीं तो कहते थे कि देश को बेच रहे हैं. आज जब देश में चीजें बन रही हैं तो कह रहे हैं कि ग्लोबलाइजेशन का जमाना है और आप लोग देश में चीजें बनाने की बात करते हैं.”

प्रधानमंत्री ने कहा, ”अगर अमेरिका में कोई कहता है, बी अमेरिकन, बाय अमेरिकन. उस पर हम गर्व करते हैं. अगर मैं वोकल फॉर लोकल कहता हूं तो लोगों में नैरेटिव फैलाया जाता है कि ये ग्लोबलाइजेशन के खिलाफ है.”

‘बड़े मगरमच्छ पकड़े जा रहे तो चिल्ला रहे’

उन्होंने भ्रष्टाचार के बारे में बात करते हुए कहा, ”देश में पहले चर्चा होती थी कि भ्रष्टाचार के बाद किसी अन्य आदमी को सूली पर चढ़ा दिया जाता था. बड़े-बड़े मगरमच्छ छूट जाते हैं. छोटे-छोटे लोगों को पकड़कर चीजें निपटा दी जाती थीं. फिर हमसे सवाल पूछे जाने लगे. हमने कहा कि ये हमारा काम नहीं है. ये स्वतंत्र एजेंसी कर रही है. हमारी नीति जीरो टॉलरेंस है. तथ्य के आधार पर कार्रवाई हो.”

पीएम ने कहा, ”जब मगरमच्छ पकड़े जाने लगे तो हमें सवाल पूछा जा रहा है कि इन्हें क्यों पकड़ रहे हो. मुझे समझ नहीं आता कि ये कौन सा खान मार्केट गैंग है, जो कुछ लोगों को बचाने के लिए इस तरह के नैरेटिव गढ़ती है. जब सिस्टम ईमानदारी से काम करने लगे, तब आप चिल्लाने लगे हो.”