अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्यप्रदेश में आत्महत्या के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। शहडोल में 9वीं के छात्र ने हॉस्टल में फांसी गलाकर खुदकुशी कर ली। छात्र द्वारा इतनी कम उम्र में सुसाइड करने पर सभी हैरान हैं।
शहडोल जिले के जैतपुर से एक ह्रदय विदारक घटना सामने आई है। एकलव्य छात्रावास में नवमी के एक छात्र ने सुबह नाश्ता करने के बाद हॉस्टल के एक कमरे में फांसी लगा ली। छात्र के आत्महत्या करने के करणों का अभी तक पता नहीं लग सका है। मामले की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों के सौंप दिया है। पुलिस इस बात का पता लगाने में जुट गई है कि छात्र ने किन परिस्थितियों में यह कदम उठाया।
भीषण हादसा: बिजली के खंभे से टकराने के बाद कार के उड़े परखच्चे, एक की मौत, 3 गंभीर घायल
दरअसल, पूरा मामला जैतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चयन टोला स्थित एकलव्य छात्रावास का है। यहां रहकर पढ़ाई कर रहे ग्राम कंदौड़ी निवासी पुष्पेंद्र कवंर छात्र ने आज सुबह सभी छात्रों के साथ नाश्ता किया, फिर कुछ देर बाद हॉस्टल के एक कमरे में जाकर गमछे से फांसी का फंदा बनाकर झूल गया, जिससे छात्र की मौत ही गई। उसके साथ रूम में रहने वाले छात्र जब कमरे पहुंचे तो देखा कि पुष्पेंद्र फांसी के फंदे में लटका हुआ है। इसकी जानकारी उन्होंने तत्काल हॉस्टल के अधीक्षक को दी, जिसके बाद अधीक्षक ने पुलिस को सूचना दी।
रेत माफिया के हौसले बुलंद: सतना में अवैध खनन रोकने गई फॉरेस्ट टीम पर चढ़ाया ट्रैक्टर, 2 वनकर्मी घायल
वहीं सूचना मिलते ही जैतपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया। मौके से ससाइट नोट नहीं मिलने से आत्महत्या की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक