अजयाविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश में शहडोल लोकसभा सहित छह सीटों पर 19 अप्रैल को वोटिंग होगी। ऐसे में लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए कई तरह के अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में शहडोल पुलिस रेंज के ADGP डीसी सागर आदिवासी वाद्य यंत्र गुदुम बजाकर लोगों से मतदान करने की अपील की है।
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
ADGP डीसी सागर ने आदिवासी वाद्य यंत्र गुदुम बजाकर ग्रामीण क्षेत्र के मतदाताओं से शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की। साथ ही उन्होंने भय मुक्त वातावरण में वोट डालने की भी ग्रामीणों से अपील की। नुक्कड़ सभा कर, जागरूकता रैली के माध्यम से मतदान के प्रति लोगों को जागरूक किया गया।
खास बात यह रही कि उन्होंने आदिवासी वेशभूषा पहन और गुदुम बजाकर वोटरों को जागरूक किया। गाैरतलब है कि 19 अप्रैल को शहडोल, सीधी, जबलपुर मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा में वाेटिंग होगी और 4 मई को नतीजे आएंगे। वहीं आज शाम से प्रचार भी थम गया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक