अजयारविंद नामदेव,शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल (Shahdol) जिले में एक कैमिकल फैक्ट्री (chemical) के संचालक की लापरवाही सामने आई है. लापरवाही के चलते वहां के स्थानीय लोगों को दूषित पानी (contaminated water) पीने में विवश कर रहा है। इससे नाराज लोगों ने आज नेशनल हाईवे 43 (National Highway 43) में जाम लगा कर विरोध प्रदर्शन किया। घंटो विरोध प्रदर्शन ने हाईवे पर आवागमन बाधित (traffic disrupted) हो गया। इस दौरान वाहनों की लंबी कतार (long queue of vehicles) लगी रही। मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने नाराज लोगों को कार्रवाई का आश्वासन देते हुए विरोध प्रदर्शन शांत करवाया। घंटों चले विरोध के बाद जाम खुलने से वाहन चालकों में जल्दी की होड़ (Spree) लगी रही।
MP Crime News: अवैध संबंध के चलते युवक की हत्या, पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरोपी को किया गिरफ्तार
जिले के बुढार थाना क्षेत्र के रूंगटा तिराहे के पास आनंद क्लोराइड कैमिकल फैक्ट्री स्थित है। फैक्ट्री के संचालक ने उपयोग किए हुए कैमिकल युक्त पानी को बिना शुद्ध किए ग्राम पंचायत साबो और रूंगटा सहित आसपास के क्षेत्रों में छोड़ दिया जाता है। ऐसे में आसपास के घरों में कैमिकल युक्त पानी पीने से उनके स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ने लगा। नाराज लोगों ने पहले भी कई बार जिला प्रशासन को दूषित पानी को लेकर अवगत कराया।
जिसके बाद भी प्रशासन ने इस मामले पर ध्यान नहीं दिया। इस बात से नाराज लोगों ने आज अमलाई थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 43 रूंगटा तिराहे पर जाम लगा कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने कार्रवाई कर आश्वासन देते हुए विरोध प्रदर्शन शांत करवाया।
सोहागपुर एसडीएम प्रगति वर्मा ने कहा कि कैमिकल फैक्ट्री के दूषित पानी छोड़ने से लोगों के घरों में दूषित पानी आने से नाराज होकर कुछ समय के लिए जाम लगाया था। जिन्हें समझाइस देकर जाम खुलवाया गया। एसडीएम ने कैमिकल फैक्ट्री के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की बात कहीं है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक