अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले (Shahdol District) में जंगली जानवरों का आतंक जारी है। खुले में शौच करने जा रहे ग्रामीण पर भालुओं ने हमला कर दिया, जिससे वह बुरी तहर घायल हो गया। परिजनों ने उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका ट्रीटमेंट जारी है।
ये भी पढ़ें- छात्र से कुकर्म: पड़ोसी ने 20 रुपये देने के बहाने बुलाया, फिर सुनसान जगह पर ले जाकर वारदात को दिया अंजाम
घटना ब्यौहारी वन परिक्षेत्र के ग्राम बराछ की है। यहां चंद्रभान सेन नामक ग्रामीण सुबह शौच करने के लिए जंगल की तरफ जा रहा था, तभी उस पर मादा भालू ने अपने दो बच्चों के साथ हमला कर दिया। अचानक हुए हमले से वह सहम गया। भालुओं ने उसे बुरी तरह जख्मी कर दिया, उसके हाथ और चेहरे पर गंभीर चोट आई है। चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर दौड़े, जिससे भालू उसे छोड़कर भाग गए, जिससे उसकी जान बची।
घायल चंद्रभान को आनन-फानन में उपचार के लिए परिजन ब्यौहारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां उसका उपचार जारी है। वहीं मामले की जानकरी लगते ही वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और उसका हाल चाल जाना। फिलहाल वन विभाग की टीम आगे की वैधानिक कार्रवाई कर रही है।
ये भी पढ़ें- BJP नेता को मिली जान से मारने की धमकी: फोन नहीं उठाने पर व्हाट्सएप पर वॉइस रिकॉर्डिंग भेजकर दी धमकी, FIR दर्ज
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक