अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में कोल माफिया सक्रिय हैं। माफिया गुफानुमा सुरंग बनाकर कोयले खदानें संचालित कर लोगों की जान जोखिम में डालकर अवैध खनन और परिवहन कर रहे थे। जिस पर आज गुरुवार को बुलडोजर चला है। पुलिस ने कई खदानों के मुहाड़ों को बंद करवा दिया है।

जिले के अमलाई थाना क्षेत्र के बटुरा में धरती का सीना चीरकर गुफानुमा कोयला खदानें संचालित कर उत्खनन और परिवहन किया जा रहा था। मामले की जानकरी लगते ही पुलिस अधीक्षक एसपी कुमार प्रतीक ने सभी कोयला खदानों पर बुलडोजर चलाकर मुहाड़ों को बंद करवा दिया। वहीं इस कार्रवाई से कोल माफियाओं में हड़कंप मच गया है।

मध्य प्रदेश के 5 बड़े सड़क हादसे: जिससे पूरा देश सिहर उठा, चंद सेकेंड में बुझ गए कई घरों के चिराग

इस दौरान अमलाई थाना प्राभारी जेपी शर्मा अपने टीम के साथ मौके पर मौजूद रहे। कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में कोयला जब्त किया गया है। फिलहाल, पुलिस अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Bulldozer Action: 3 साल की मासूम से दुष्कर्म के आरोपी का मकान जमींदोज, प्रशासन ने चलाया बुलडोजर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H