अजयाविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले से स्कूली बच्चों से काम करवाने का मामला सामने आया है. शिक्षकों द्वारा बच्चों से स्कूल परिसर की साफ सफाई कराई जा रही है. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
जानकारी के मुताबिक, यह मामला जयसिंहनगर ब्लॉक के ढोलर प्राथमिक स्कूल का है. जहां पढ़ने आए मासूम बच्चों के हाथों में शिक्षक फावड़े और झाड़ू से साफ सफाई करवा रहे हैं. बच्चों के सामने खड़े होकर शिक्षक परिसर की सफाई करवा रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चे से फावड़ा पकड़कर परिसर की झाड़ियों को साफ कर रहे हैं. बच्चों की पढ़ाई की तरफ शिक्षकों का कोई ध्यान नहीं है.
गौरतलब है कि पिछले दिनों उज्जैन जिले के बड़नगर तहसील के रुनिजा गांव स्थित आदिम जाति बालक छात्रावास में बच्चों से काम करवाने का मामला सामने आया था. जिसका विरोध सरपंच द्वारा किया गया था. विरोध करने पर छात्रवास की महिला अधीक्षक सरपंच और अन्य लोगों के साथ अभद्रता भी की थी. जिसकी शिकातय उन्होंने कलेक्टर से की थी.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक