शब्बीर अहमद भोपाल। मध्य प्रदेश मोहन सरकार का रोजगार बढ़ाने को लेकर फोकस है। इसी कड़ी में आज सीएम यादव शाम को उद्योगपतियों से मुलाकात करेंगे। बता दें कि प्रदेश में निवेश बढे इसे लेकर सीएम लगातार उद्योगपतियों से मुलाकात कर रहे है। 2024 का इन्वेस्टर्स समिट बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में होगा। बता दें कि 1-2 मार्च को होने वाले व्यापार मेले के दौरान इन्वेस्टर्स समिट भी प्रस्तावित है।   

मध्य प्रदेश में AI से होगी वाहनों की चेकिंग

मध्य प्रदेश में अवैध उत्खनन एवं खनिज के अवैध परिवहन को रोकने के लिए मोहन सरकार ई-चेकपोस्ट बनाएगी। इसके लिए प्रदेश के ऐसे 40 स्थानों का चयन किया है, जहां अवैध उत्खनन एवं परिवहन की घटनाएं अधिक होती हैं। इनमें अधिकांश जिलों के स्थान राज्य की सीमाओं से लगे हैं। अंतर्राज्यीय और अंतर जिला सीमाओं पर बनाए जाने वाले आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित मानव रहित ई चेक पोस्ट होंगे और कैमरे द्वारा आने-जाने वाले वाहनों पर नजर रखी जाएगी।

वाहन में नंबर प्लेट नहीं होने पर कंट्रोल कमांड सेंटर से तत्काल इसकी सूचना संबंधित जिले के परिवहन कार्यालय को दी जाएगी और संबंधित वाहन की जांच कराई जाएगी। कंट्रोल कमांड सेंटर से प्रदेशभर की खदानों पर भी नजर रखी जाएगी। पुणे की एक साफ्टवेयर कंपनी ई चेक पोस्ट का सिस्टम बना रही है। इस परियोजना की लागत 26 करोड़ रुपये है। जिस जिला खनिज प्रतिष्ठान मद से स्वीकृति प्रदान की गई है।

भोपाल में 20 से ज्यादा इलाकों में बत्ती रहेगी गुल  

राजधानी भोपाल के 20 से ज्यादा इलाकों के ​लोगों को आज बिजली की समस्या का सामना करना होगा। क्योंकि इन इलाकों में 2 से 6 घंटे तक बिजली कटौती होगी। यहां बिजली कंपनी मेंटेनेंस करेगी। इसके चलते सप्लाई बंद रखी जाएगी। ऐसे में लोग जरूरी काम पहले से निपटा लें। सुबह 10 से शाम 4 बजे तक दामखेड़ा, गीत बंगलो, इसरो कॉलोनी में बिजली कटौती की जाएगी। वहीं  सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक ओम शिव नगर, मुंशी प्रेम कॉलोनी में बिजली बाधित रहेगी। सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक वैशाली नगर, सुरुचि नगर  में बिजली बंद रहेगी।सुबह 11.30 से दोपहर 1.30 बजे तक जेके टाउन, राजीव गांधी कॉलेज, प्रियदर्शिनी, आम्र ईडन गार्डन, शिवालय, गिरधर परिसर, आम्र वैली, विधान एलिना, मंगेश हाइट्स, विनीत कुंज B सेक्टर, पार्क सेरेना कॉलोनी, कस्टम कॉलोनी में बिजली बंद रहेगी। 

बिजली कटौती के कारण बाधित होगा नर्मदा जल

इधर बिजली कटौती के कारण आज नर्मदा लाइन से पानी की सप्लाई नहीं होगी। 50 से ज्यादा इलाकों में बाधित होगी नर्मदा जल सप्लाई। जिंसी चौराहा, आम वाली मस्जिद, बरखेड़ी, रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म 01 की तरफ अशोका गार्डन, चांदबड़, खुशीपुरा, राजेंद्रनगर, सेमरा, हिनोतिया, बोगदा पुल, ऐशबाग, नवीन नगर, बाग फरहत अफजा, बाग उमराव दुल्हा, सुभाष कॉलोनी, अन्ना नगर, सुभाष नगर में पानी की सप्लाई नहीं होगी। 

इसके अलावा पदमनाभ नगर, आजाद नगर रायसेन रोड, विकास नगर, आईएसबीटी, होशंगाबाद रोड की कालोनियां, मिसरोद, बाग सेवनिया, अमराई, बाग मुगालिया, खजूरी कलां, शक्ति नगर, अलकापुरी, एम्स, बरखेड़ा, अमरावद खुर्द, ट्रांसपोर्ट नगर में जल आपूर्ति बाधित रहेगी। रत्नागिरी, सोनागिरी, पटेल नगर, रायसेन रोड, दामखेड़ा, गोविंदपुरा, अयोध्या नगर क्षेत्र, कोलुआ, मिनाल रेंसीडेंसी, कटारा हिल्स, बर्रई, दीपड़ी, समरधा आदि इलाकों में भी पानी की सप्लाई नहीं होगी। 

मुख्यमंत्री मोहन यादव का दिल्ली दौरे का दूसरा दिन

सीएम डॉ मोहन यादव के दिल्ली दौरे का आज दूसरा दिन है। मुख्यमंत्री दिल्ली से दोपहर तक वापस भोपाल लौटेंगे।दिल्ली दौरे के दौरान आज भी सीएम कई नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं। कल दौरे के दौरान राजस्थान और मध्य प्रदेश के बीच ऐतिहासिक समझौता हुआ है।दोनों राज्यों में जल बंटवारे के निराकरण पर भी समझौता हुआ है। मध्य प्रदेश के चंबल और मालवा के लोगों को इससे फायदा मिलेगा। कालीसिंध चंबल लिंक परियोजना से पेयजल और 3 लाख 37 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध होगी। 

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने में जुटी युवा तिकड़ी

लोकसभा चुनाव के पहले कांग्रेस प्रदेश प्रभारी, पीसीसी चीफ और नेता प्रतिपक्षप्रदेश के दौरे पर निकलेंगे।लोकसभा चुनाव को लेकर संभाग वॉर बैठक करेंगे। जिले में जाकर तीनों नेता स्थानीय नेतृत्व के साथ बैठक करेंगे। 3 फरवरी को स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद प्रदेश के दौरे पर निकलेंगे तीनों नेता। कार्यकर्ता में उत्साह बढ़ाने और लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई जाएगी। 4 फरवरी को सुबह 10 बजे ग्वालियर में लोकसभा स्तरीय समिति की बैठक करेंगे। ग्वालियर में 4 फरवरी को ही गुना, भिंड, मुरैना लोकसभा की पदाधिकारियो की अलग-अलग बैठक करेंगे। 5 फरवरी को उज्जैन में पहुंचकर उज्जैन, मंदसौर,रतलाम, धार, इंदौर लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। 6 फरवरी को भोपाल संभाग की बैठक लेंगे। जिसमें होशंगाबाद, बैतूल,राजगढ़ विदिशा लोकसभा स्तरीय समन्वय समिति की बैठक लेंगे। बैठक में लोकसभा प्रभारी, शहर अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी, सह प्रभारी,विधायक और संगठन के पदाधिकारियो बैठक में अनिवार्य रूप से पहुंचने के निर्देश दिए गए है। 

MP MORNING

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H