अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा और कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व का पूरा फोकस आदिवासी बाहुल्य जिला शहडोल पर है। यहां चुनाव के तारीखों की घोषणा से पहले दिग्गज नेता अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होने पहुंच रहे हैं। बुधवार को कांग्रेस ने आदिवासी वोटरों को लुभाने के लिए विशाल आदिवासी सम्मेलन का आयोजन किया। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह समेत पार्टी के दिग्गज नेताओ ने भाजपा को जमकर आड़े हाथों लिए।

नगर निगम की बैठक में बवाल: BJP और BSP पार्षदों के बीच हुई जमकर मारपीट, VIDEO वायरल

दरअसल, शहडोल के मानस भवन में आदिवासी विकास मंच के तत्वाधान में आदिवासी सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में आसपास के ट्राइबल समाज के लोग शामिल हुए, जिन्हें उनके आधिकरों के बार में अवगत कराया गया। इस दौरान कांग्रेस नेताओ ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा। साथ ह आगामी चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनाने का दावा भी किया।

MP; ‘सिस्टम’ के मेंटेनेंस के नाम पर खेला: SP ऑफिस के बड़े बाबू और शाखा प्रभारी सस्पेंड, ASP करेंगे घोटाले की जांच

ये नेता रहे मौजूद
इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में मध्यप्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह मौजूद रहे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने की। विशेष अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष आदिवासी कांग्रेस के रामु टेकाम उपस्थित रहे।

रोजगार के नाम पर ये क्या ?: MP के युवाओं से हैदराबाद में बंधक बनाकर करवाई जाती थी टॉयलेट की साफ-सफाई, एक युवक की मौत

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus