अजयारविंद नामदेव, शहडोल। भ्रष्टाचार के मामलों में सुर्खियां बटोर रहा शहडोल जिला एक बार फिर चर्चा में है। जिले की पंचायतों में भ्रष्टाचार का आलम यह है कि हर कुछ दिनों में कोई न कोई नया और चौंकाने वाला मामला सामने आ रहा है। ताजा मामला बुढ़ार जनपद के अंतर्गत आने वाली भटिया ग्राम पंचायत से जुड़ा है, जहां महज ढाई हजार ईंटों को खरीदने के नाम पर एक लाख पचीस हजार रुपये का बिल पास कर भुगतान कर दिया गया।
पूरा मामला जिले के जनपद पंचायत बुढार अंतर्गत भटिया ग्राम पंचायत का है। जहां पंचायत के काम में महज ढाई हजार ईंटों को खरीदने के नाम पर एक लाख पचीस हजार रुपये का बिल पास कर भुगतान कर दिया गया। इस कथित भ्रष्टाचार का बिल अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

बिल में साफ तौर पर लिखा गया है कि चेतन प्रसाद कुशवाहा, ग्राम परिबहरा के नाम से 2500 ईंटों को भाड़ा सहित 5 रुपये प्रति ईंट की दर से खरीदा गया। लेकिन कुल भुगतान 1.25 लाख रुपये दिखाया गया। इस पर भटिया ग्राम पंचायत के सरपंच और सचिव दोनों के हस्ताक्षर और सील लगी हुई है। आरोप है कि इस राशि को आपस में बांट लिया गया।
यह कोई पहला मौका नहीं है जब शहडोल की पंचायतें और विभाग फर्जी बिल पास कर सरकारी खजाने पर डाका डाल रहे हों। इससे पहले,एक स्कूल में महज 4 लीटर पेंट से पुताई दिखाकर 168 मजदूर और 68 राजमिस्त्रियों का बिल बनाकर 1.07 लाख रुपये निकाले गए थे। जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत एक घंटे की चौपाल में 14 किलो ड्राई फ्रूट, 6 लीटर दूध और 5 किलो चीनी का बिल पास किया गया था।
हाल ही में ग्राम पंचायत कुदरी से दो पन्नों की फोटोकॉपी का 4000 रुपये का बिल पास होने का मामला भी सामने आया था। अब पंचायतों का नया कारनामा सामने आया जहां महज़ ढाई हजार ईंटों को एक लाख पचीस हज़ार रुपए में खरीदने का घोटाला किया गया। ये मामले साबित करते हैं कि पंचायत सचिव, सरपंच और विभागीय अधिकारी मिलीभगत से सरकारी राशि का दुरुपयोग कर रहे हैं।
एक बार फिर शहडोल अपने इस अजीबो गरीब कारनामे को लेकर सुर्खियों में आ गया है, जिसको लेकर अब ये कहा जाने लगा कि करप्शन सीखना है तो शहडोल से सीखें।
जब इस पूरे मामले को लेकर शहडोल कलेक्टर डॉ. केदार सिंह से चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि एसडीएम को मौके पर भेजकर जांच करवाई जाएगी। हालांकि जिले में जिस तरह के भ्रष्टाचार के मामले लगातार उजागर हो रहे हैं। उससे यह सवाल खड़ा हो गया है कि क्या जांच मात्र औपचारिकता बनकर रह जाएगी या फिर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें