अजयारविंद नामदेव, शहडोल। आज दुनिया भले ही चांद पर पहुंच गई है, लेकिन अभी भी कुछ लोग जादू-टोने के चक्कर में पड़े हुए हैं। इसके संदेह में किसी की जान लेने से भी नहीं हिचकते, ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के शहडोल जिले से सामने आया है। जहां जादू-टोने के संदेह पर खेत में धान काट रही सास बहू पर पड़ोसी ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां सास बहू जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रही है।

मामला जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र के नौगांवा गांव का है। जहां जादू टोना के चक्कर में पड़ोस में रहने वाला तेजभान सिह ने शंका के आधार खेत में काम कर रही सास राम बाई और बहू गुड्डी गोंड दोनों महिलाओं पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। जिससे दोनों लहूलुहान हो गई। इस हमले में सास बहू को गंभीर चोटें आई है। जिन्हें आनन फानन में उपचार के लिए मेडिकल कालेज शहडोल में भर्ती कराया गया है। जहां दोनों जिंदगी मौत की लड़ाई लड़ रही। दोनों की हालत नाजुक बताई जा रही है।

MP में जनसंपर्क से लौट रहे विधायक की गाड़ी पर हमला: सुनसान जगह पर किया पथराव, दो वाहनों के शीशे टूटे, आरोपी गिरफ्तार

वहीं इस पूरे मामले में जैतपुर थाना प्रभारी भानू सिंह का कहना है कि महिलाओं के साथ मारपीट की सूचना पर डायल हंड्रेड की टीम मौके पर पहुंची थी। दोनों घायल महिलाओं को समय रहते उपचार के लिए मेडिकल कालेज शहडोल भिजवाया गया है। जहां उनका इलाज जारी है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

‘मेरा भाई टीआई है’: काम नहीं आई महिला की रौबदारी, पुलिस ने की कार्रवाई, ये है पूरा मामला

आपको बता दें कि जादू टोना के संदेह में एक दिन पहले जैतपुर थाना क्षेत्र में ही एक वृद्ध की उसका चाचेरा भाई शंकर गोंड़ ने 70 वर्षीय बड़े भाई राम सिंह की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी थी। आदिवासी बाहुल्य जिले के जैतपुर क्षेत्र में अंधविश्वास फैलता ही जा रहा है। जिसके चलते आए दिन जादू टोना के संदेह में लोगों के ऊपर जानलेवा हमले हो रहे है और लोगों की जाने भी जा रही है। ऐसे में अंधविश्वास की जड़ को खत्म करने के लिए अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने की जरूरत है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus