अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश में कुछ लाेग अंधविश्वास के आगे इतना पागल हो चुके हैं कि हत्या करने से भी नहीं चूक रहे हैं। ऐसा ही सनसनीखेज मामला शहडोल जिले से सामने आया है, जहां जादू-टोना के शक में जनपद सदस्य की सास की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

शहर के बुढ़ार थाना क्षेत्र के ग्राम खैरी में रहने वाले वीरबल का छोटे भाई रमेश सिंह की दो साल पहले मौत हो गई थी। तब से वीरबल को संदेह था कि जनपद सदस्य नीलम सिंह और उसके परिवार के लोगाें ने उसके भाई पर जादू-टाेना कर दिया था, जिससे उनकी मौत हो गई थी। 8 नवंबर की रात वह नीलम के घर खैरी पहुंचा था। नीलम की सास दिया बाई उम्र 70 घर पर अकेली थी। बुजुर्ग महिला ने उसे चोर समझकर चिल्लाने लगी, तभी उसने बुजुर्ग के सिर कुल्हाड़ी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया और मौके से फरार हो गया।

सड़क हादसे में 2 की मौत: स्कूटी सवार दो महिलाओं को पिकअप ने रौंदा, बस का टायर फटने से 12 यात्री घायल

इस दौरान पड़ोसियों ने उसे घर से निकलते हुए देख लिया और मामले की जानकरी पुलिस को दी थी। मौक पर पुलिस पहुंची तो बुजुर्ग की लाश खून से लथपथ जमीन पर पड़ी थी। पुलिस ने तत्काल इसकी जानकारी परिजनों को दी और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपी को धर दबोचा। मामले में थाना प्रभारी संजय जायसवाल का कहना है, जादू टोना के संदेह में भाई की मौत का बदला लेने के लिए आराेपी ने हत्या की थी। आरोपी को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

Indore News: जेल में हुई दोस्ती फिर बाहर निकल कर करने लगे मादक पदार्थ की तस्करी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus