अजयारविन्द नामदेव, शहडोल।  एक ओर प्रदेश सरकार जहां बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ को लेकर कई तरह की योजनाएं चला रही है, तो वहीं दूसरी ओर शहडोल जिले के बुढार थाना क्षेत्र से झकझोर कर रख देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक निर्दयी पिता ने 2 साल की मासूम का कान काट डाला, जिससे बच्ची की मौत हो गई। हैवान यही नही रुका, बल्कि  पत्नी के साथ भी मारपीट किया। जिससे गंभीर अवस्था मे पत्नी अस्पताल में  जिंदगी मौत की लड़ाई लड़ रही। 

कुबरेश्वर धाम में महिलाओं के साथ हुई मारपीट: लाठी डंडों से किया गया हमला, 10 महिलाएं घायल, जानें क्या है पूरा मामला

इस मामले में पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जीआरपी पुलिस के हवाले कर दिया है। दिल को दहला देने वाली यह पूरी घटना उमारिया जिले के पाली स्टेशन की बताई जा रही है। घायल मां अस्पताल में इलाज जारी है तो वहीं हत्यारा पिता के जेल में होने की वजह से सामाजिक संस्था ने बच्ची का अंतिम संस्कार किया।

MP में बीजेपी नेत्री की गुंडागर्दी: पार्किंग को लेकर पड़ोसी महिला से की जमकर मारपीट, VIDEO वायरल

मिली जानकारी के अनुसार शहडोल जिले के बुढार थाना क्षेत्र के ईरानी मोहल्ले के रहने वाले संजय श्रीवास्तव अपनी पत्नी और दो साल की बेटी के साथ किसी काम से उमरिया जिले के पाली गए थे। जहां पाली रेलवे स्टेशन में किसी बात को लेकर संजय का पत्नी से विवाद हो गया, जिससे गुस्से में आए पिता ने दो साल की मासूम बेटी देवकी का दाहिना कान काटकर अलग कर दिया। इस दौरान बेटी लहू लुहान हो गई, निर्दयी पिता यही नही रुका बेटी पर जानलेवा हमला करने के बाद पत्नी को बेरहमी से पीटने लगा, जिससे गंभीर अवस्था मे माँ बेटी बेहोश हो गई। 

बीजेपी नेता ने युवक के ऊपर किया पेशाब! VIDEO: कांग्रेस ने सरकार को घेरा, CM शिवराज बोले- अपराधी पर होगी एनएसए के तहत कार्रवाई

मामले की जानकारी लगते ही पुलिस ने मां-बेटी को उपचार के लिये अस्पताल ले गए, जहां  इलाज के कुछ देर बाद मासूम बेटी ने दम तोड़ दिया। तो वही उसकी मां गंभीर अवस्था मे अस्पताल में जिंदगी मौत की लडाई लड़ रही है। पुलिस ने आरोपी संजय को गिरफ्तार कर जीआरपी पुलिस के हवाले कर दिया है। घायल मां अस्पताल में इलाज जारी है तो वही हत्यारा पिता जेल में होने की वजह से सामाजिक संस्था ने बच्ची का अंतिम संस्कार किया। इस घटना को जिसने देखा और सुना उसके आंखों से आंसू छलक पड़े। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus