अजयारविन्द नामदेव, शहडोल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के शहडोल (Shahdol) जिले के बुढार नगर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास स्थित हॉस्पिटल काम्प्लेक्स की एक कम्प्यूटर दुकान में देर रात आग लग गई। देखते ही देखते आग (Fire) ने विकराल रूप धारण कर लिया। लोगों की सूचना के बाद धनपुरी नगरपालिका क्षेत्र के फायर ब्रिग्रेड (Fire brigade) की दो गाड़ियां पहुंची और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट के चलते दुकान में आग लगी है। आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया।

बुढार थाना क्षेत्र के तिरुपति कम्प्यूटर शॉप में देर रात अचानक आग लग गई। धुंए के गुब्बारे को देख वहां से गुजर रहे लोगों ने इसकी सूचना दुकान संचालक कृष्णा गुप्ता को दी। साथ ही बुढार पुलिस और धनपुरी नगर पालिका के दमकल विभाग को सूचना दी। तत्काल दमकल की दो गाड़ियां टीम के साथ मौके पर पहुंची। दुकान का शटर तोड़ने पर आग की तेज लपटें निकल रही थी। दुकान बंद होने के कारण अंदर रखा सारा सामान जल गया। शॉप में रिपेयरिंग के लिए रखा ग्राहकों का कम्पूयटर और लैपटॉप भी आग की चपेट में आ गया। कई घंटे की मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया।

Kuno National Park में टाइगर की एंट्री: श्योपुर पहुंचा रणथंबोर टाइगर रिजर्व का टी-136, पग मार्ग तलाश कर लोकेशन पता लगाने में जुटा वन अमला

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus