अजयारविंद नामदेव, शहडोल। इन दिनों विवादों के घेरे में रहने वाले पंडित शंभूनाथ विश्वविद्यालय जंग का मैदान बन गया है। जहां अध्ययनरत छात्रों में बस में बैठने को लेकर विवाद हो गया। कुछ छात्रों ने एक छात्र को कॉलेज परिसर में दौड़ा-दौड़ा कर बेल्ट से पीटा। वहां मौजूद लोग बीच बचाव करने की बजाय वीडियो बनाते रहे। छात्रों के मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, पंडित एसएन शुक्ला विश्वविद्यालय नवलपुर शहडोल में बस में सीट को लेकर कहासुनी हो गई। इस विवाद ने इतना तूल पकड़ लिया कि विश्वविद्यालय में ही अध्ययनरत छात्र आयुष मिश्रा बीएससी फाइनल के विद्यार्थी को प्रभात ओझा, सिद्धार्थ और प्रभाकर नामक छात्र ने कंपाउंड के अंदर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। जिससे आयुष मिश्रा का सिर, चेहरे में गंभीर चोट के अलावा दांत भी टूट गया।
आयुष ने बताया कि उसके साथ अनूपपुर से तीन छात्राएं पढ़ने आती है। उनके द्वारा बीच बचाव करने पर उनके साथ भी अभद्रता कर धक्का-मुक्की की गई। यहां तक कि उनमें से एक छात्रा के कान में भी गंभीर चोटें आई हैं। जिला चिकित्सालय में इलाज के बाद पुलिस सहायता केंद्र में उन्होंने लिखित शिकायत दर्ज करा कर न्याय की मांग की है।
इस मामले में पंडित एसएन शुक्ला विश्वविद्यालय कुलपति राम शंकर तिवारी ने कहा कि बस में बैठने को लेकर दो छात्रों में विवाद हुआ था। जिसमें एक छात्र चोटिल हो गया था। जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेज गया। हमने FIR कराने के लिए कहा था, विश्वविद्यालय में जो अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए रिकमंड करेंगे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक