प्रदीप मालवीय, उज्जैन/ इमरान खान, खंडवा। मध्यप्रदेश के उज्जैन में लगने वाले कार्तिक मेले में एक युवक की हत्या कर दी गई। बताया गया कि कार्तिक मेला में बहन से छेड़खानी का भाई विरोध कर रहा था। जिससे बदमाशों ने उसे घेरकर मौत के घाट उतार दिया। इधर खंडवा में दो युवकों को हार्न बजाना भारी पड़ गया। नशेड़ियों ने धारदार हथियार से दोनों पर जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें एक की हालत नाजुक है।

कार्तिक मेला घूमने आए युवक की चाकू मारकर हत्या

उज्जैन में परंपरागत रूप से लगने वाले कार्तिक मेले में पड़ोसी जिले आगर से अपने रिश्तेदार के यहां जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने आए दीपू की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। हत्या का कारण फिलहाल झूले में बैठी बहन पर भद्दे कमेंट्स करना और उसका विरोध करना सामने आया है। हत्या के इस मामले में पुलिस की उदासीनता भी देखने को मिली है।

बैतूल में जिंदगी बचाने की जंग! खुले बोरवेल में गिरे तन्मय को बचाने 17 घंटे से रेस्क्यू जारी, CM शिवराज खुद कर रहे ऑपरेशन की मॉनिटरिंग

दरअसल आगर निवासी युवक दीपू जादम उज्जैन में रहने वाले अपने रिश्तेदार के यहां जन्मदिन मनाने आया था, जन्मदिन मनाने के बाद सभी लोग कार्तिक का मेला घूम रहे थे। तभी नाव झूले पर झूला झूलने के दौरान वहां बैठे कुछ बदमाशों ने उनके परिवार की लड़की से छेड़छाड़ की। लड़की के विरोध करने पर काफी देर तक विवाद चलता रहा। मेले में हो रहे विवाद से कुछ देर तक उहापोह की स्तिथि बन गई।

लव जिहाद मामला: गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले- गोविंद सिंह मेरे मित्र, लेकिन वो अध्यन नहीं करते, नेहा बग्गा ने धर्मांतरण से जुड़े दस्तावेज किया कोरियर

मामला पुलिस तक पहुंचा। घटना का परिजनों ने विरोध किया और पुलिस को इसकी सूचना दी। इस पर कार्तिक मेले की पुलिस चौकी पर पदस्थ पुलिसकर्मी रिपोर्ट लिखाने का कहकर इनको वहां से पुलिस चौकी पर ले गया। तब दीपू वहां अकेला रह गया और छेड़खानी करने वाले इन बदमाशों ने उसे घेर लिया और चाकू घोपकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस की इस उदासीनता के चलते एक 22 वर्षीय युवक की हत्या हो गई। दीपू को चाकू का वार सीधे दिल में लगा और उसने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।

विवाद की सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और पड़ताल शुरू कर मृतक का शव उज्जैन जिला अस्पताल में पहुंचाया। पुलिस ने बताया कि मृतक का सुबह पोस्टमार्टम होने के बाद ही मृतक के शव को परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा। घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी चेक किए, साथ ही कुछ संदिग्धों को हिरासत में भी लिया है।

MP में युवाओं के लिए सुनहरा अवसर: शिवराज सरकार चला रही ‘मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना’, 4596 युवाओं का चयन और 8 हजार मिलेगा वेतन

युवक की हत्या के बाद बड़ी संख्या में परिजन महाकाल थाना पहुंचे। इस दौरान मृतक दीपू यादव के परिजन संजय बनासिया ने बताया कि पहले कुछ लड़के हमारे परिवार की लड़की को छेड़ रहे थे वह लोग झूले वाले ही लग रहे थे जिन्होंने झगड़ा किया। मेले की पुलिस चौकी से घटना की सूचना देने पर वहां आए पुलिसकर्मियों ने हमसे कहा थाने चलो और रिपोर्ट लिखा दो इस पर वहां से चले गए और बदमाशों ने दीपू को घेरकर उसकी हत्या कर दी। कार्तिक मेला परिसर में बदमाशों का कब्जा रहता है। यहां 4 साल पहले भी एक युवक की हत्या हो चुकी है। जबकी कार्तिक मेला देखने के लिए प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग पहुंचते है।

खंडवा में नशे पर लगाम, लेकिन नशेड़ी बेलगाम

खंडवा में नशेड़ी के हौसले दिन पर दिन बुलंद होते जा रहे हैं। शहर के माल गोदाम से अम्मा लेकर अपने घर जा रहे दो हम्मालों को सियाराम चौक के पास देर रात नशेड़ी बदमाशों ने चाकू घोंप दिया। जिसमें एक ही हालत नाजुक है। बताया जा रहा है कि विवाद सिर्फ इस बात पर हुआ था कि नशेड़ी रोड घेरकर चल रहे थे। बाइक सवार इन दो युवकों ने हार्न मार दिया तो नशेड़ियों ने इनको पीट दिया और चाकू मार दिया।

टाइगर फांसी पर लटका VIDEO! MP में तार के फंदे में लटकता मिला बाघ का शव, अजीबो-गरीब घटना देख वन विभाग में मचा हड़कंप

कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है। अमीर बारेला और अजय काजले रेलवे माल गोदाम में हम्माली करते हैं। दोनों को घायल हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अजय की पसली और कमर के नीचे तो वहीं अमीर को कंधे में चाकू लगा था। अमीर ने बताया कि काम खत्म करने के बाद हम गांव जा रहे थे। पंप हाउस के सामने बाइक से पहुंचे तो रोड घेरकर चल रहे दो नशेड़ियों को हार्न बजाकर हटाने का प्रयास किया। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus