अजयारविंद नामदेव,शहडोल। मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के कोतवाली पुलिस ने आदिवासी परिवार का धर्म परिवर्तन कराने के प्रयास के आरोप में 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज  किया है. इनमें से एक व्यक्ति जबलपुर का रहने वाला है. इधर दिन दहाड़े घर में घुसकर चोरी करने वाले 3 सगे चार भाईयों को अमलाई पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गए चोरों की खास बात यह है कि ये रात में नहीं बल्कि दिन में चोरी की घटना को अंजाम देते थे. उस घर को अपना निशाना बनाते है जिस घर में कोई नहीं रहता था.

ACS सुलेमान का विवादित बयानः कोरोना से मौत के आंकड़े छुपाने के सवाल पर बोले- स्वास्थ्य विभाग का काम लाशें गिनना नहीं, कांग्रेस ने की इस्तीफा देने की मांग, BJP ने किया पलटवार 

जबरन धर्मपरिवर्तन कराने की कोशिश

दरअसल जिला मुख्यालय से महज 10 किलो मीटर दूर स्थित ग्राम चुनिया में धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आया है. ग्राम चुनिया के रहने वाले राधेश्याम बैगा ने कोतवाली में इसकी शिकायत दर्ज कराई है. शहडोल जिले के रहने वाले गणेश सिह मरावी, फन्देलाल धुर्वे, राशिलाल कोल, दाऊराम कोल, जबलपुर निवासी समीर वंशकार रुपए पैसों का प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास कर रहे थे. मना करने पर उनके द्वारा कई तरह की धमकी दी गई.

वाह रे MP पुलिस ! आरोपी की जगह निर्दोष युवक को पकड़ लाई पुलिस, कपड़े उतारकर पीटा और पत्नी से भी अभद्रता, पुलिसकर्मियों पर नशे में होने का आरोप

इनके खिलाफ दर्ज हुआ मामला

राधे श्याम की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने गणेश सिह मरावी, फन्देलाल धुर्वे, राशिलाल कोल, दाऊराम कोल, जबलपुर निवासी समीर वंशकार के खिलाफ 3, 5 म.प्र धार्मिक स्वतन्त्रा अधिनियम 2021 के तहत मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में ले लिया है. बता दें कि इस तरह से पैसों का प्रलोभन देकर आदिवासीयो को धर्म परिवर्तन कराने का यह कोई पहला मामला नहीं है. पूर्व में भी इस तरह के मामले सामने आ चुके है.

छेड़खानी का बदला खून: बेटी को छेड़ा तो पूर्व सरंपच के बेटे के कर दिए 3 टुकड़े, नदी में अलग-अलग मिले सिर, पैर और धड़

3 सगे भाई निकले चोर

शहडोल जिले के अमलाई थाना क्षेत्र के रेलवे कॉलोनी निवासी राम सुशील शास्त्री किसी काम से घर में ताला लगाकर अपने परिवार के साथ बाहर चले गए थे. इसी दैरान घर में किसी के नहीं होने का फायदा उठाते हुए 3 सगे भाई चोर ने दिनदहाड़े घर में घुसकर गृहस्ती की सामग्री चोरी कर भाग रहे थे. तभी कॉलोनी में मौजूद लोगों ने इन चोरों को पकड़कर अमलाई पुलिस के हवाले कर दिया. अमलाई पुलिस ने पकड़े गए 3 सगे भाई आरोपी राजेश कुशवाहा, अर्जुन कुशवाहा और करन कुशवाहा के खिलाफ धारा 454, 380 के तहत मामला दर्ज किया है. सभ को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus