अजयारविंद नामदेव,शहडोल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शहडोल जिले (Shahdol District) में हुए दो अलग-अलग सड़क हादसे (road accident) में दो लोगों की मौत हो गई है। पहली घटना जैतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कदौडी की है। जहां SUV कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में फरार चल रहे एक गांजा तस्कर की मौत हो गई है। वहीं तीन अन्य युवक घायल हुए है। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं दूसरी घटना जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के बुधसार गांव की है। जहां तेज रफ़्तार बाइक अनियंत्रित होकर साइन बोर्ड से टकरा गई। दर्दनाक हादसे में 5 साल के मासूम की मौत हो गई। जबकि 3 लोग घायल हुए है। बताया जा रहा है कि बाइक में मासूम सहित 4 लोग सवार थे।
कार पलटने से गांजा तस्कर की मौत
सड़क हादसे में फरार एक गांजा तस्कर की मौत हो गई। वहीं तीन अन्य युवक घायल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना जैतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरिया गांव के समीप की बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि बिना नंबर की एसयूवी कार में सवार होकर बीते रात्रि चार युवक ग्राम कदौड़ी से जैतपुर की ओर आ रहे थे। इसी दौरान रास्ते मे ग्राम पिपरिया के समीप गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना में एक युवक की स्थल पर ही मौत हो गई।जिसकी पहचान दीपू उर्फ दीपक बर्मन निवासी टिकुरी टोला बुढ़ार के रूप में की गई है। मृतक लगभग ढाई वर्ष पूर्व बुढ़ार में दर्ज एक गांजा प्रकरण में फरार चल रहा था। जबकि उसके साथी पकड़े गए थे । इस मामले में उसकी पुलिस को तलाश भी थी।
पुलिस ने अंधेकत्ल का किया खुलासा: आरोपी गिरफ्तार, महिला की हुई थी हत्या, जानिए क्या है वजह
साइन बोर्ड से टकराई तेज रफ्तार बाइक, पांच साल के मासूम की मौत
इधर शहडोल में ही तेज रफ़्तार बाइक अनियंत्रित होकर साइन बोर्ड से टकरा गई। दर्दनाक हादसे में 5 साल के मासूम की मौत हो गई। जबकि 3 लोग घायल हुए है। बताया जा रहा है कि बाइक में मासूम सहित 4 लोग सवार थे। पुलिस ने घायलों को उपचार के अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के बुधसार गांव के पास की है। बताया जा रहा है कि बाइक सवार किसी काम से झारा गांव जा रहे थे, तभी ये हादसा हो गया। फिलहाल पुलिस मासूम के शव को पीएम के लिए भेज दिया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक