शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने बावड़ियों, कुएं और खुले बोर के संबंध में अधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इंदौर की घटना में निर्दोष लोगों की जान गई है। भविष्य में ऐसी घटना फिर कभी न हो, इसे रोकने के लिए पूरे तरीके से उपाय कीजिए।

सीएम शिवराज ने कहा कि इंदौर में हृदय विदारक घटना हुई है, मैं अब तक भूल नहीं पा रहा हूं। जिसमें निर्दोष लोगों की जान गई है। इसलिए ये जरूरी है कि हर जिले में कुएं और बावड़ियों को चिन्हित किया जाए, जिन्हें कवर्ड किया गया है। हर जिले में गंभीरता के साथ सूची बना लें कि पुरानी बावड़ियां कहां-कहां है।

MP में धर्म संवाद पर सियासत: कमलनाथ बोले- क्या BJP ने भगवा का ठेका ले रखा है, भाजपा बोली- कांग्रेस चुनावी हिंदू, भगवाधारी तो कालनेमि भी था, लेकिन हनुमान जी ने पहचान लिया

उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आबादी वाले क्षेत्रों में चिंता करें। पूरे प्रदेश में खुले हुए बोर, प्राइवेट बोर भी हो सकते है, सरकारी तो ज्यादा नहीं होंगे, लेकिन वो भी देख लें। क्यों कि आए दिन हम देखते है कि बोर में बच्चे गिर जाते है। खुले हुए बोर की भी सूची बनाएं कहीं खुले तो नहीं है। इसलिए एक बार इसे चिन्हित करना बहुत आवश्यक है।

‘हमें किसी की सुपारी देने की जरूरत नहीं’: PM मोदी के बयान पर कमलनाथ बोले- जनता कलाकारी राजनीति में फंसने वाली नहीं, कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी पर कहा- बीजेपी डरी हुई है

मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि बोर प्राइवेट हो या सरकारी सबकी सूची तैयार करें। सरकारी हो तो कर्मचारी-अधिकारी जिम्मेदार होंगे, प्राइवेट के खिलाफ तत्काल एक्शन लो, सीधे FIR कर दो। हम किसी बच्चे के गिरने का इंतजार नहीं करेंगे। यदि खुले बोर मिले तो तत्काल कार्रवाई करें। ऐसी व्यवस्था कर देनी चाहिए, जिससे कोई दुर्घटना न हो सकें।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus