अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के टिकट वितरण के साथ बगावत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में शहडोल में भी टिकट नहीं मिलने से नाराज बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया है। नेताओं ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को अपना इस्तीफा भेजा है।

इन नेताओं ने दिया इस्तीफा

दरअसल, पार्षद का टिकट कटने से कई भाजपा कार्यकर्ता नाराज हैं और नाराजगी के चलते वे अब पार्टी के खिलाफ खुलकर बगावत पर उतर आए हैं। शहडोल संभाग में भाजपा के रीढ़ की हड्डी कहे जाने वाले वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेश चतुर्वेदी, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष हंसराज तनवर, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष लवकुश तिवारी, पूर्व भाजपा पार्षद दीपक राय, पूर्व युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष अशोक चतुर्वेदी, ओंकार मिश्रा, समेत अन्य भाजपा नेताओं ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को अपना इस्तीफा भेजा है। एक साथ इतनी बड़ी संख्या में भाजपा नेताओं के इस्तीफा देने से पार्टी खलबली मच गई है।

वरिष्ठ नेता सुरेश चतुर्वेदी ने वीडी शर्मा को भेजे पत्र में लिखा है कि ‘मैं 1980 से भाजपा का प्राथमिक सदस्य रहा हूं और पार्टी के विभिन्न दायित्वों का निष्ठा पूर्वक निर्वहन किया। लेकिन पूर्व की शहडोल भाजपा की नीति-रीति और सिद्धांत के साथ- साथ कार्यकर्ताओं को सम्मान देने की जो परम्परा थी वह अब समाप्त हो गई है। जिला अध्यक्ष और जैतपुर विधायक की तानाशाही व मनमाने रवैये से मैं आहत हूं। कार्यकर्ताओं के सम्मान की रक्षा के लिए दुखी मन से अपने सभी दायित्वों के साथ- साथ भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्याग पत्र देता हूं।’

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus