अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्यप्रदेश के शहडोल जिले से रिश्तों के कत्ल का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां दादा ने नाती के साथ मिलकर अपने ही बेटे को मौत के घाट उतार दिया। इतना ही नहीं इस हत्याकांड को एक्सीडेंट दिखाने के लिए बाइक के साथ उसके शव को सड़क पर फेंक दिया। पुलिस ने हत्यारे दादा और नाबालिग पोते को गिरफ्तार कर लिया है।

शहडोल में इन दिनों अपराध का ग्राफ बढ़ा है। हत्या के मामलों में इजाफा हुआ है। पति के द्वारा पत्नी की दर्दनाक मौत के बाद नाबालिग के साथ रेप कर हत्या के मामले की आग अभी ठंडी भी नहीं पड़ी थी कि एक और रिश्ते का कत्ल हो गया। जैतपुर थाना क्षेत्र में बेटे से परेशान एक पिता ने अपने नाती के साथ उसकी हत्या कर दी। पुलिस को गुमराह करने की नियत से हत्या को एक्सीडेंट का रूप दे डाला, लेकिन पुलिस की सूझबूझ से चंद घंटों में ही इस हत्या का खुलासा कर दिया।

MP Crime News: पूर्व पार्षद प्रत्याशी पर पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग, तीन लोग घायल, वारदात के बाद बदमाश मौके से फरार, वीडियो वायरल

जैतपुर थाना क्षेत्र के पचरवार का रहने वाला मोहे लाल पाव शराबी और झगड़ालू किस्म का व्यक्ति था। इस बात को लेकर परिवार में आए दिन किसी न किसी बात को लेकर विवाद होता रहा है। ऐसे ही मोहे लाल का उसके पिता चमरू से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना गहरा गया कि पिता ने बेटे पर धारदार हथियार से सर पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

वेलकम पार्टी के दौरान 2 कॉलेज में कपल डांस, VIDEO: स्टूडेंट्स ने ‘पार्टनर’ के साथ बाहों में बाहें डालकर झूमे, सामाजिक संगठनों ने जताई आपत्ति

अपने इस गुनाह पर पर्दा डालने की नीयत से पिता ने अपने नाबालिग पोते के साथ मिलकर षड्यंत्र रचा और इस हत्या को एक्सीडेंट का रूप देने के लिए बाइक में शव को रखकर पचरवार तिराहे के पास सड़क किनारे सुनियोजित तरीके से फेंक दिया। जानकारी लगते ही मौके पहुंचे जैतपुर थाना प्राभारी ने मामले में संदेह होने पर गहन जांच के दौरान चंद घंटों में इस हत्या का खुलासा करते हुए दादा और नाती को गिरफ्तार कर लिया है।

इधर अज्ञात व्यक्ति का खून से लथपथ मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

वहीं जैतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चकौड़िया के पास भैसाताल में एक अज्ञात व्यक्ति का खून से लथपथ संदिग्ध अवस्था में शव मिला है। जिसकी अभी तक पहचान नही हो पाई है। जैतपुर पुलिस इस मामले की भी पड़ताल में जुटी है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus