अजयारविन्द नामदेव, शहडोल। भले ही देश को आजाद हुए 76 साल हो गए हो, लेकिन आज भी लोगों को आजादी नहीं मिली, और वो गुलामी की जिंदगी जीने को विवश है। सरकार के दावों की पोल खोलती एक तस्वीर मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के बुढार ब्लॉक से सामने आई है। जहां मां की मौत के बाद शव वाहन नहीं मिलने से विवश आज एक आदिवासी बेटा अपनी मां के शव को रिक्शे में लेकर 5 किलोमीटर का सफर तय कर बुढार अस्पताल से पीएम कराकर घर लाया और ले गया, इस दौरान आजादी का जश्न मना रहे लोग इस तस्वीर को देख सरकार को कोसते नजर आए।
MP: जमीन विवाद में भिड़े दो पक्ष, जमकर चले डंडे और पत्थर, VIDEO वायरल
जिले के बुढार ब्लाक के चिटुहला ग्राम के रहने वाले आदिवासी समुदाय के कैलाश कोल की 70 वर्षीय मां की कुएं में डूबने से मौत हो गई थी, जिसका पीएम कराने के लिए बेटा शव वाहन के लिए यहां वहां भटकता रहा ,जब वाहन उपलब्ध नहीं हुआ तो विवश बेटे ने मां के शव को एक रिक्शा में रखकर 5 किलोमीटर का सफर तय कर आबादी के बीच बुढार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा। यहां शव का पीएम करवाकर वापस शव को रिक्शे से लेकर अपने घर पहुंचा। क्योंकि अस्पताल से उसे शव वाहन उपलब्ध नहीं हो सका।
ट्रेन में लाखों कीमत की लिवर जांच मशीन चोरी: आरोपी पति-पत्नी गिरफ्तार, CCTV में कैद हुई थी वारदात
एक ओर जहां आज पूरा देश 15 अगस्त स्वतंत्रा दिवस मना रहा था तो वही दूसरी ओर एक बेटा अपनी मां का शव लेकर सड़को में घूमता रहा, और लोग तमाशाबीन बने देखते रहे।
विधायक का सामने आया बयान
वहीं इस पूरे मामले में जैतपुर विधानसभा क्षेत्र की भाजपा विधायक मनीषा सिंह का कहना है कि लगातार इस तरह की समस्या आ रही है। अस्पतालों में शव वाहन होने के बावजूद भी स्वास्थ्य अमला शव वाहन उपलब्ध नहीं करा पा रहा है,यह चिंता का विषय है। मामला अब संज्ञान में आया है तो इस पर एक्शन लिया जाएगा।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक