अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में बीते कई दिनों से हो रही रुक-रुककर तेज बारिश अब जानलेवा साबित हो रही है। कहीं आकाशीय बिजली तो कहीं जलभराव प्राकृतिक आपदा ने जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है। सबसे बड़ी चिंता का विषय है आकाशीय बिजली गिरने की बढ़ती घटनाएं, जिनमें अब तक 4 से अधिक लोगों की दर्दनाक मौत हो चुकी है।

ताजा मामला धनपुरी थाना क्षेत्र के अमरकंटक रोड झिल्ली दफाई का है। जहां तेज बारिश से बचने के लिए बरगद के पेड़ के नीचे खड़े मोहम्मद मोहशीन और इमरान पर आकाशीय बिजली गिर गई। इस हादसे में मोहशीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि इमरान गंभीर रूप से घायल हुआ है और अस्पताल में उसका इलाज जारी है। बीते कुछ दिनों में जिले के अलग-अलग इलाकों में बिजली गिरने की घटनाओं में कई ग्रामीणों की जान जा चुकी है, जिनमें महिलाएं, किसान और मजदूर शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: 5 बूचड़खानों पर बुलडोजर चलाकर जमीन कराया मुक्त: निगम और राजस्व अमले ने की कार्रवाई, अवैध रूप से बेच रहे थे मांस

जहां एक ओर बिजली गिरने का खतरा मंडरा रहा है, वहीं दूसरी ओर तेज बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान हुआ है। किसान अब अपनी फसल और जीवन दोनों को लेकर परेशान हैं। गौरतलब है कि इस बेमौसम बारिश ने शहडोल जिले में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। बिजली गिरने की घटनाओं के साथ-साथ किसानों की फसलें भी बर्बाद हो रही हैं, जिससे आर्थिक नुकसान भी बढ़ता जा रहा है।

ये भी पढ़ें: डॉक्टर ने की छेड़छाड़ः चेकअप के बहाने महिला के प्रायवेट पार्ट को छुआ, विरोध करने पर बोला- यह जांच का हिस्सा, पुलिस ने लिया हिरासत में

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H