अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल में बुधवार को ओरिएंट पेपर मिल के पल्प प्लांट के टैंक फटने से एक ठेका मजदूर की मौत हो गई थी, तो वहीं दो मजदूर घायल हो गए हैं। यह हादसा प्रबंधन की लापरवाही की वजह से हुआ है। वहीं प्रबंधन के खिलाफ अमलाई पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
बता दें कि पाइप लाइन ब्लास्टिंग से श्रमिक रविंद्र त्रिपाठी की मौत हो गई, जबकि दो मजूदर गंभीर रूप से घायल हुए है। जिनका इलाज जारी है। हादसे के बाद बुधवार की सुबह से शाम तक विरोध प्रदर्शन चलता रहा। वहीं मृतक के परिजन लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुआवजे की मांग पर अड़ गए है। उन्होंने विरोध करते हुए मृतक का अंतिम संस्कार भी नहीं किया है।
बिरला ग्रुप के ओरिएंट पेपर मिल (OPM) अमलाई के प्रबंधन के खिलाफ पुलिस ने धारा 304, 287 एवं कारखाना अधिनियम 92 के तहत मामला दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि जहां घटना घटी है, वह टैंक जंग से पूरी तरीके से गल गया था, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। समय-समय पर अगर प्रबंधन इस ओर ध्यान देता और मरम्मत कार्य कराने के साथ-साथ सर्विसिंग का कार्य कराया जाता तो शायद यह हादसा ना हो पाता।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक