संजय विश्वकर्मा, उमरिया। मध्यप्रदेश के उमरिया जिले के विश्वप्रसिद्ध बांधवगढ टाइगर रिजर्व में फिर एक मादा बाघ शावक की मौत हो गई है। घटना पार्क के पनपथा कोर परिक्षेत्र के खुसरिया बीट के जंगल की है। जहां मादा बाघ शावक संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाई गई है। मृत शावक के शव के पास एक अन्य बाघ के पगमार्क पाए गए है, ऐसे में आपसी संघर्ष के बाद मौत की आशंका जताई जा रही है। 

MP में आरक्षक की हार्ट अटैक से मौत: SDOP की विदाई पार्टी के बाद बिगड़ी तबीयत, नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई

मिली जानकारी के अनुसार मानसून गश्ती के दौरान पैदल पेट्रोलिंग टीम ने शव देखकर प्रबंधन को इसकी सूचना दी। जानकारी मिलते ही प्रबंधन ने शव के आसपास की तहकीकात कर एनटीसीए की गाइडलाइन के मुताबिक शव का पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार कराया। हालांकि वन विभाग मादा शावक की मौत का जांच कर रहा है।

कांग्रेस में टिकिट को लेकर बड़ी खबरः प्रत्याशियों को लेकर तीन स्तर पर सर्वे, AICC को भेजेंगे रिपोर्ट

बता दें कि पिछले महीने इंटरनेशनल टाइगर डे-29 जुलाई के अवसर पर नेशनल टाइगर कन्जर्वेशन अथॉरिटी (NTCA) द्वारा जारी नए आंकड़ों के अनुसार राज्य बाघों की सबसे अधिक संख्या की लिस्ट में टॉप पर है। मप्र फिर से टाइगर स्टेट बन गया। लेकिन फिर भी लगातार प्रदेश से बाघों की मौत की खबरें सामने आ रही है। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus