लखनऊ. समाजवादी पार्टी की पूर्व सांसद फूलन देवी की आज जयंती है. उनका जन्म 10 अगस्त 1963 को जालौन जिले के गांव गोरहा का पुरवा में हुआ था. जयंती पर सपा प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उन्हें नमन किया है.

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने फूलन देवी की फोटो ट्वीट कर लिखा कि समाजवादी पार्टी की पूर्व सांसद फूलन देवी की जयंती पर सादर नमन. बता दें कि 80 के दशक में फूलन देवी के बारे में लोगों को तब खबर हुई जब उन्होंने 14 फरवरी 1981 को कानपुर देहात के बेहमई गांव के 21 ठाकुरों को एक लाइन में खड़ा करके गोली मार दी. इसके पीछे फूलन का तर्क था कि इसी गांव के कुछ ठाकुरों ने उनको बंधक बनाकर उनके साथ तीन हफ्तों तक सामूहिक बलात्कार किया था.

इसे भी पढ़ें – ‘बैंडिट क्वीन’ फूलन देवी को किडनैप करने वाले डाकू छेदा सिंह की मौत, 24 साल तक पकड़ नहीं पाई थी पुलिस

बता दें कि 1993 में सरेंडर के बाद फूलन जब जेल से रिहा हुईं उसके बाद वह यूपी के तत्कालीन सीएम और समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव के संपर्क में आईं. 1994 में मुलायम सिंह ने फूलन पर लगे सभी मामले वापस ले लिए और 1996 में मिर्जापुर संसदीय सीट से उनको चुनाव लड़ने के लिए पार्टी का टिकट भी दिया. वह चुनाव जीतीं और चंबल से सीधे देश के सर्वोच्च सदन आ गईं. 25 जुलाई 2001 को अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा की पूर्ति के लिए शेर सिंह राणा ने दिल्ली के अशोका रोड स्थित घर पर फूलन की गोली मारकर हत्या कर दी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक