अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने भारी मात्रा में चोरी का माल पकड़ा है। इस चोरी के माल को आरोपियों ने एक खेत में रखा था। फिलहाल, पुलिस फरार आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
दरअसल, सोहागपुर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि जमुई गांव के एक खेत में चोरी का सामान रखा गया है। सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर दबिश दी। मौके पर बड़ी मात्रा में चोरी का माल देखकर पुलिस दंग रह गई। लेकिन उससे पहले ही आरोपी मौके से भागने में सफल रहे।
पुलिस को वहां शादी के टेंट हाउस का सामान बड़ी मात्रा में पाया गया। पुलिसने गैंस सिलेंडर, पाइप, केटरिंग का सामान, गद्दे-चादर, कंबल, तकिया बोरिंग पाइप सहित बड़ी मात्रा में अन्य सामान जब्त किया है।
राज्यमंत्री के भाई पर मारपीट का आरोप: अस्पताल में मचाया हंगामा, घटना का वीडियो आया सामने
पुलिस ने जब पूछताछ की तो पता चला कि खेत की चौकीदारी करने तीन व्यक्ति रहते थे। शहर में टेंट का सामान अन्य जगहों से चोरी कर खेत में जमा करते थे। पुलिस ने जब्त सामान की लिस्ट बना ली है। फिलहाल, पुलिस आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक