अनमोल मिश्रा, सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले में बीच सड़क कुछ लोगों ने युवकों के साथ मारपीट की है। इस दौरान स्थानीय लोगों ने बदमाशों को खदेड़ दिया। जब घायल अस्पताल पहुंचे तो वहां भी जमकर हंगामा किया। इस मामले पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। वहीं इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।

दरअसल, 20 मई को राजेंद्र नगर गली नंबर-12 के सामने रात करीब 10 बजे कुछ लोगों ने सजल वाजपेयी के साथ मारपीट की। जिसे बचाने के लिए उसका दोस्त निखिल वर्मा आया और उसकी भी बदमाशों ने पिटाई कर दी। इस दौरान बिना नंबर प्लेट की कार से कुछ अन्य लोग भी आए और सजल-निखिल पर टूट पड़े। स्थानीय लोगों ने माजरा समझा और हमलावरों को खदेड़ना शुरू कर दिया।

MP Road Accident: छिंदवाड़ा में ट्रक-बाइक की भिड़ंत में 1 युवक की मौत, शहडोल में वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार ने तोड़ा दम, ग्वालियर में भिड़ी दो कार

इन हमलावरों में शराब के नशे में धुत्त एक बीएसएफ जवान और दीपक बागरी भी शामिल थे। मारपीट की घटना के बाद दोनों पक्ष थाने पहुंचे और वहां से उन्हें एमएलसी के लिए देर रात जिला अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी के भाई अवनीश बागरी भी हमलावरों के साथ शामिल रहे। वह दीपक बागरी और BSF जवान की तरफ से पहुंचा और दरवाजा बंद कर उनकी एमएलसी अपनी मौजूदगी में कराने लगा। इस बात पर वहां हंगामा शुरू हो गया। सजल और निखिल अवनीश पर धौंस दिखाकर आरोपियों के संरक्षण का आरोप लगाने लगे।

रेलवे स्टेशन पर लोगों की जान से खिलवाड़: बासी खाना यात्रियों को बेच रहे थे अवैध वेंडर, खाद्य विभाग ने मारा छापा 

इसके बाद दोनों पक्षो में कहासुनी शुरू हो गई। हालांकि, पुलिस वहां मौजूद थी। लिहाजा उन्हें रोकने की कोशिश भी पुलिस कर्मियों ने की। लेकिन नाराज होकर लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। इस मामले में सजल और निखिल की शिकायत पर पुलिस ने दीपक के खिलाफ धारा 327, 294, 323, 506 और 34 के तहत केस दर्ज किया है। वहीं दीपक ने भी शिकायत दर्ज कराई है। घटना पर राज्यमंत्री के भाई अवनीश के करीबियों ने कहा कि वह केवल वहां उनका हाल जानने गया था। उसका किसी से कोई विवाद नहीं हुआ और न ही किसी से उसकी कोई कहासुनी हुई।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H