कुमार इंदर, जबलपुर। गर्मी के सीजन में इन दिनों ट्रेनों में पैर रखने तक की जगह नहीं है। जनरल, स्लीपर कोच से लेकर एसी कोच तक में भीड़ का फायदा उठाकर अवैध वेंडर यात्रियों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे है। ताजा मामला जबलपुर से सामने आया है। जहां अवैध रुप से वेंडरों के द्वारा रेलवे को बेहद खराब दर्जे की खाद्य सामाग्री सप्लाई की जा रही थी। शिकायत के बाद मौके पर पहुंचे खाद विभाग की टीम ने अवैध वेंडरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। 

तालाब में डूबने से किशोर की मौत: दोस्तों के साथ गया था नहाने, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

मिली जानकारी के अनुसार नेहरू नगर अन्ना बस्ती के पास घर पर खाद्य विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से बना रहे समोसा और आलूबोंडा और अन्य खाद्य सामग्री को जब्त किया है। मौके पर जांच के दौरान बेहद गंदगी और अव्यवस्था नजर आई। यह वेंडर रेलवे में अवैध रूप से खाने की सप्लाई कर रहे थे। हैरानी की बात तो यह है कि बिना लाइसेंस के ही खाद्य सामग्री धड़ल्ले से रेलवे को पहुंचाई जा रही थी। 

साली के प्यार में हैवान बना जीजा: रोड़ा बन रहे पति को पत्थर से पटक-पटक कर उतारा मौत के घाट, पढ़े दिल दहला देने वाला मामला   

खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि आरपीएफ से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ वेंडर अवैध रूप से रेलवे को सड़े-गले समोसे और अन्य खाद्य सामग्री सप्लाई कर रहे है। जानकारी मिलने के बाद आरपीएफ और खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने मौके पर छापा मारकर 3 वेंडरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए खाद्य सामग्री को नष्ट किया है। वहीं आगे की कार्रवाई की जा रही है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H