संजय विश्वकर्मा, उमरिया। मध्य प्रदेश के उमरिया जिले से बड़ी खबर सामने आई है। यहां तालाब में नहाने के दौरान 13 वर्षीय बालक की डूबने से मौत हो गई। मामले की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इधर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

घटना उमरिया कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम सहराटोला की है। जहां 4 बच्चे सहरा मजनिया हार के तालाब में नहाने गए। तभी इसमें से एक बालक गहरे पानी में चला गया। जिसके कारण 13 वर्षीय मुकेश पिता चंद्र बली प्रजापति की तालाब में डूबने से मौत हो गई।

चित्र प्रदर्शनी ‘ममत्व यात्रा’ का आयोजन: मां के संघर्ष को दर्शाया, 24 से 60 वर्ष तक के कलाकारों ने लिया हिस्सा

घटना को लेकर मृतक के बड़े भाई रूपेंद्र ने बताया कि, लगभग 11:00 के आसपास हम चार बच्चे मजनिया हार तालाब सहरा में नहाने गए थे, जिसमें मुकेश गहरे पानी में चला गया और जब उसे पानी में ढूंढा गया तो वो नहीं मिला। इसके बाद गांव के लोगों ने तालाब में जाकर पानी में डूबे बालक को बाहर निकाला।

अतिक्रमण हटाने के दौरान निगम अमले और पुलिस से दुकानदारों की बहस, व्यापारियों ने कहा- रसीद मत बनाओ, सामान हटाकर दिखाओ

इधर अस्पताल चौकी प्रभारी ने बताया कि, मृतक बच्चे की उम्र 13 साल है। जो खेल-खेल में बच्चों के साथ गांव के तालाब में नहाने चला गया और गहरे पानी में जाने से डूब गया। जिसके कारण उसकी मौत हो गई। जिसके बाद शव को 108 के माध्यम से जिला अस्पताल लाया गया। जहां शव का पोस्टफार्म कर परिजनों को सौंप दिया गया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H